Home लखनऊ UP news : अखिलेश की नयी चाल, शिवपाल को कटेहरी और अवधेश...

UP news : अखिलेश की नयी चाल, शिवपाल को कटेहरी और अवधेश प्रसाद को मिल्कीपुर की

0
अखिलेश

लोकसभा चुनाव के दौरान खाली हुई यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर अखिलेश यादव पूरी तरह से तैयारी में जुट गए हैं। अखिलेश ने विधानसभा उपचुनाव को लेकर अपने रणनीति बनानी शुरू कर दी है। अखिलेश ने 10 में से छह सीटों पर प्रभारी उतारे हैं। अयोध्या में आने वाली प्रतिष्ठापूर्ण सीट मिल्कीपुर को जीतने के लिए फैजाबाद से सांसद अवधेश प्रसाद व विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव को लगाया गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मिल्कीपुर व कटेहरी विधानसभा सीट पर खासतौर पर

खास बात यह कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मिल्कीपुर व कटेहरी विधानसभा सीट पर खासतौर पर फोकस किए हुए हैं। पार्टी ने सोमवार को छह विधानसभा सीटों पर बनाए गए प्रभारी नेताओं की सूची जारी कर दी। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव को कटेहरी विधानसभा सीट का प्रभारी बनाया है।

सपा ने इसके अलावा सांसद वीरेंद्र सिंह को मंझवा (मिर्जापुर), पूर्व मंत्री चंद्रदेव यादव को करहल (मैनपुरी), विधायक इंद्रजीत सरोज को (फूलपुर), विधायक राजेंद्र कुमार को सीसामऊ (कानपुर) विधानसभा सीट के लिए प्रभारी बनाया है। इस संबंध में सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने आदेश पत्र जारी करते हुए कहा कि इन चुनावों में संगठनात्मक मजबूती के लिए प्रभारी बनाया गया है।

घोसी में समाजवादी पार्टी ने चलाया सदस्यता अभियान

समाजवादी पार्टी द्वारा अदरी बाजार में सदस्यता अभियान चलाकर सैकड़ों युवाओं को समाजवादी पार्टी की प्रारंभिक सदस्यता छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष विनीत कुशवाहा के नेतृत्व में दिलाई गई। अदरी बाजार में रविवार की शाम समाजवादी पार्टी के कैंप कार्यालय पर सदस्यता अभियान में सैकड़ों लोगों को सपा के पदाधिकारियों ने सदस्यता दिलाई।

समाजवादी पार्टी द्वारा अगस्त क्रांति दिवस पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष विनित कुशवाहा के नेतृत्व में छात्र नौजवान पीडीए जागरूकता अभियान के तहत सैकड़ों युवाओं को समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई गई। सदस्यता अभियान के जरिए अधिक से अधिक लोगों को समाजवादी पार्टी से जोड़ने एवं पार्टी से जोड़ने एवं पार्टी की नीतियों और उसके कार्यों को जन जन तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है।

इस दौरान छात्र सभा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विजय मौर्य

इस दौरान छात्र सभा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विजय मौर्य, छात्र सभा के अध्यक्ष अखिलेश भारती, युवजन सभा के राजेश यादव, लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष मयंक पांडेय, यूथ सभा के जिला अध्यक्ष शाहनवाज आलम, छात्र सभा जिला उपाध्यक्ष अमित मौर्य, छात्र सभा जिला सचिव आकाश यादव, राहुल मौर्य, अकील अख्तर, आदित्य मास्टर सहित कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

Read Also: 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version