Home फतेहपुर Up News : यूपी में तिरंगा फहराने के बाद थाने के बाहर...

Up News : यूपी में तिरंगा फहराने के बाद थाने के बाहर गूंजा जयश्रीराम

0
तिरंगा

फतेहपुर में जयचंदी किले पर तिरंगा फहराए जाने से रोकने पर हिंदू संगठनों में जमकर हंगामा किया। थाने के बाहर जयश्रीराम का नारा लगाते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। 14 अगस्त की शाम से ही पुलिस ने राम दल संगठन से जुड़े कुछ नेताओं को हिरासत में लिया था। कुछ और लोग 15 अगस्त को थाने में बैठा लिए गए। इसके बाद आक्रोश भड़क गया। थाने में पहुंच बजरंग दल, विहिप सहित कई संगठनों के लोगों ने घेराव कर दिया है।

हथगाम कस्बे के वार्ड 13 में भारत सरकार द्वारा संरक्षित स्मारक है। जिसे जयचंदी किले के नाम से जाना जाता है। बताया जाता है कि स्मारक के एक हिस्से में मुसलिम समाज के लोग नमाज आदि अता करते हैं। इस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राम दल संगठन ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप उक्त स्मारक में तिरंगा फहराने की अनुमति मांगी थी। इस पर एसडीएम ने तहसीलदार खागा और थाना प्रभारी हथगाम की रिपोर्ट पर उक्त स्थल को विवादित बताते हुए शांति व्यवस्था के बाबत अनुमति देने से मना कर दिया था।

फतेहपुर में जयचंदी किले पर तिरंगा फहराए जाने से रोकने पर हिंदू संगठनों ने हंगामा काटा। थाने का घेराव किया और प्रदर्शन करते हुए जयश्रीराम का नारा लगाते रहे। कई लोगों को हिरासत मेंं लिया गया है .

आरोप है कि गुरुवार को हथगाम पुलिस ने संगठन के लोगों को थाने बुलाकर हिरासत में ले लिया। और कस्बे में स्मारक के पास भारी संख्या में पुलिस पीएसी बल तैनात कर दी गई। इसके बाद दोपहर होते-होते हथगाम थाने में बजरंग दल, विहिप सहित कई हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने पहुंच घेराव कर दिया। पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए थाना परिसर में हनुमान चालीसा का पाठ किया। खबर लिखे जाने तक स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। सीओ अरुन राय ने बताया कि स्थल विवादित है, इस लिए एसडीएम ने अनुमति नहीं दी थी। मौके पर पुलिस बल तैनात है। हालात नियंत्रण में हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version