Home नौकरी UP Constable Bharti 2024: कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की जांच के लिए यूपी...

UP Constable Bharti 2024: कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की जांच के लिए यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने उठाया ये बड़ा कदम

0

UPP UP Police Constable Exam : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों से पेपर लीक होने के आरोपों पर सबूत मांगे हैं।

यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने नोटिस जारी कहा है कि अगर किसी भी अभ्यर्थी के पास 17 व 18 फरवरी को आयोजित हुई कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने या प्रश्नपत्रों के सोशल मीडिया पर वायरल होने को लेकर कोई भी साक्ष्य है तो वह उन्हें भर्ती बोर्ड को ईमेल board@uppbpb.gov.in पर 23 फरवरी 2024 शाम 6 बजे तक भेज सकता है। गौरतलब है कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लाखों अभ्यर्थियों ने पेपर लीक होने का आरोप लगाया है और एग्जाम रद्द कर फिर से कराने की मांग की है।

इसके लिए परीक्षार्थी विभिन्न जिलों में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। विधायकों और डीएम को अपनी मांगों का ज्ञापन दे रहे हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि बड़े पैमाने पर यूपी पुलिस की सिपाही भर्ती की परीक्षा के पेपर लीक हुए हैं, परीक्षा के पहले ही लोग के टेलीग्राम, व्हाट्सएप ग्रुप पर पहुंच गए थे।

भर्ती बोर्ड ने नोटिस में कहा, ’17 व 18 फरवरी 2024 को आयोजित हुई कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के संबंध में विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व प्रिंट मीडिया में कुछ प्रश्न पत्रों के संबंध में सूचनाएं वायरल होने की खबरें प्रकाशित हो रही हैं। इस क्रम में अभ्यर्थियों द्वारा विभिन्न जनपदों में प्रत्यावेदन प्रस्तुत किए जा रहे हैं। सर्व साधारण व अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि इस विषय में यदि कोई प्रत्यावेदन प्रस्तुत करना है तो सुसंगत प्रमाणों व साक्ष्यों के साथ अपना प्रत्यावेदन जिसमें नाम, पता, मोबाइल नंबर व आधार नंबर अंकित हो, ईमेल आईडी board@uppbpb.gov.in पर 23 फरवरी शाम 6 बजे तक हर हाल में भेजना सुनिश्चित करें, ताकि प्रत्यावेदन व साक्ष्यों की जांच करने के बाद निर्णय लेते हुए अभ्यर्थियों के हित में आगे की कार्रवाई की जा सके।’

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version