उत्तर प्रदेश के बरेली में कोचिंग से लौट रही छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाले युवक को भीड़ ने जूते चप्पल से जमकर पीटा. इस दौरान आरोपी का एक हाथ टूट गया. इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है. यह वीडियो बरेली के थाना सुभाष नगर क्षेत्र के बदायूं रोड का बताया जा रहा है. आरोप है कि युवक छात्रा को परेशान कर रहा था, जिसके बाद लोगों ने उसे पकड़कर पीट दिया.
जानकारी के अनुसार, छेड़छाड़ का आरोपी युवक छात्रा से जबरन दोस्ती करना चाह रहा था. दोस्ती नहीं करने पर वह अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा था. उसने कोचिंग से लौट रही छात्रा को रास्ते में रोक लिया और बात करनी चाही.
इस दौरान आसपास के लोग जमा हो गए और भीड़ लग गई. छात्रा ने लोगों को पूरी बात बताई. इसके बाद भीड़ ने आरोपी युवक को जूते चप्पल से पीटना शुरू कर दिया. कुछ लोग घटना का वीडियो बनाने लगे, जो वायरल हो गया.
मौका पाते ही फरार हो गया आरोपी युवक
घटना की जानकारी मिलते ही छात्रा के परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए, तब तक युवक मौका पाकर वहां से फरार हो गया. छात्रा के पिता ने तुरंत स्थानीन थाने में इस मामले की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी के बारे में जानकारी जुटाई.
12वीं में पढ़ने वाली छात्रा ने बताया कि आरोपी युवक दोस्ती करने को लेकर 2 साल से परेशान कर रहा है. वह कैंट क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है. छात्रा ने पुलिस को बताया कि जब वह कोचिंग से लौट रही थी, तभी आरोपी ने उसका रास्ता रोक लिया, लेकिन इसी बीच उसने शोर मचा दिया और लोगों ने उसकी पिटाई कर दी.
वीडियो के आधार पर मामले की जांच में जुटी पुलिस
छेड़छाड़ की घटना का विरोध करने पर युवक के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिलहाल पीड़ित छात्रा के पिता ने पुलिस के इस मामले में तहरीर दी है. पुलिस ने वीडियो की जांच शुरू कर दी है और आरोपी युवक की तलाश में जुट गई है.