Home गोरखपुर Up news : कम समय में पूरा होगा सफर लखनऊ-गोरखपुर रूट पर...

Up news : कम समय में पूरा होगा सफर लखनऊ-गोरखपुर रूट पर 130 की रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेनें

0
Up news : कम समय में पूरा होगा सफर लखनऊ-गोरखपुर रूट पर 130 की रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेनें

Up news : लखनऊ-गोरखपुर रूट पर 130 की रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेनें बता दें, लखनऊ से गोरखपुर के रूट पर चुनाव बाद ट्रेनों की रफ्तार 100-110 से बढ़ाकर 130 किलोमीटर प्रतिघंटा करने की तैयारी शुरू हो गई। इस रूट पर ट्रैक का काम पूरा हो गया है। ऑटोमेटिक सिग्नलिंग का काम किया जा रहा है। एब्सोल्यूट सिग्नल को बदलकर ऑटोमोटिक सिग्नल से ट्रेनों का संचालन सुरक्षित तो होगा ही साथ ही ट्रेनों की लेट लतीफी की समस्या से भी निजात मिलेगी। यह सभी काम पूरा होने के बाद गोरखपुर को राजधानी एक्सप्रेस की सौगात भी मिल सकती हैं।

पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारी ने बताया कि लंबे समय से राजधानी ट्रेनों की मांग की जा रही है। जिन शहरों से नई दिल्ली तक राजधानी एक्सप्रेस चल रही है, उसकी रफ्तार 130 किलोमीटर प्रतिघंटा है। इसके साथ ही रेल प्रशासन ने गोरखपुर के रेलवे स्टेशन के यार्ड में भी ट्रेनों की गति बढ़ा दी है। लूप लाइन में ट्रेनें 10 किलोमीटर प्रति घंटे की जगह अब 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने लगी हैं।

नहीं होगी रुकावट कतार से चलेंगी ट्रेनें

ऑटोमेटिक सिग्नल सिस्टम की मदद से ट्रेनें एक के पीछे एक कतार लगकर चल सकेंगी। इससे खड़ी ट्रेनों को आगे वाली ट्रेन के अगले स्टेशन तक पहुंचने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। स्टेशन यार्ड से ट्रेन के आगे बढ़ते ही पीछे वाली ट्रेन को भी ग्रीन सिग्नल मिल जाएगा। यानी, एक ब्लॉक सेक्शन में एक के पीछे दूसरी ट्रेनें चलती रहेंगी।

इसे भी पढ़ें –

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version