Home क्रिकेट Team India: इन 3 खिलाड़ियों टीम इंडिया से घर वापसी, अपने होम...

Team India: इन 3 खिलाड़ियों टीम इंडिया से घर वापसी, अपने होम ग्राउंड पर मैच के दौरान लाते थे भूचाल

0
Team India: इन 3 खिलाड़ियों टीम इंडिया से घर वापसी, अपने होम ग्राउंड पर मैच के दौरान लाते थे भूचाल

Indian Cricket: भारतीय घरेलू क्रिकेट में 3 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनका अभी तक का करियर सिर्फ फर्स्ट क्लास तक ही सीमित रह गया है. इन खिलाड़ियों के लगातार जबरदस्त प्रदर्शन के बाद भी भारतीय टीम मैनेजमेंट उन्हें मौका नहीं दे रहा है.

International Cricket: भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ी अपने जबरदस्त प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में जगह बना चुके हैं और सिर्फ जगह ही नहीं, बल्कि वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर दुनिया में नाम भी कमा चुके हैं. लेकिन कुछ ऐसा खिलाड़ी भी हैं जिनपर या तो यह कहें मैनेजमेंट की नजर नहीं जाती या फिर कह सकते हैं कि मैनेजमेंट उनकी बुरी तरह अनदेखी कर देता है.

इसे भी पढ़ें – iPhone 12 पर पाइये बम्पर डिस्काउंट? अचानक इस वजह से घटे दाम सिर्फ 16,999 रुपये में खरीदें iPhone 12

इसी के चलते वह घरेलू क्रिकेट तक ही सीमति रह जाते हैं. ऐसे ही 3 खिलाड़ी हैं, जिन्होंने बल्ले से लगातार रन रन बनाए हैं. लेकिन अभी तक उन्हें टीम में मौका मिल रहा है.

अभिमन्यु ईश्वरन | Abhimanyu Easwaran

इस बल्लेबाज ने फर्स्ट क्लास करियर में जमकर रन कूटे हैं. बावजूद इसके उन्हें टीम में मौका नहीं मिला है. एक बार उन्हें साउथ अफ्रीका दौरे पर रोहित शर्मा के चोटिल होने के चलते टीम में शमिल किया गया था. लेकिन प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं बनाया गया. अभिमन्यु ईश्वरन ने अब तक खेले 87 मैचों की 150 पारियों में 47 की औसत के साथ 6556 रन बनाए हैं.

इसे भी पढ़ें –UP, Pratapgarh Big News : “पत्नी को साथ परदेस न ले जाने पर” तीन बच्चों समेत पत्नी ने लगायी कुएं में छलांग, चारों की मौत

इस दौरान उनके बल्ले से 22 शतक और 26 अर्धशतक भी निकले हैं. इतना ही नहीं उन्होंने लिस्ट-A क्रिकेट में भी रन बनाए हैं. 78 लिस्ट-ए मैचों में उनके बल्ले से 46 की औसत के साथ 3376 रन निकले हैं. इस दौरान वह 7 शतक और 21 अर्धशतक जमाने में कामयाब रहे. चार मैचों में लगातार शतक जमाने का रिकॉर्ड भी अभिमन्यु के नाम है.

सरफराज खान |  sarfaraz khan

इस बल्लेबाज को कौन नहीं जानता होगा कई दिग्गज बल्लेबाज भी इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में शमिल करने की मांग कर चुके हैं. लेकिन मैनेजमेंट ने अब तक एक भी मौका नहीं दिया है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सरफराज ने अब तक खेले 37 मैचों की 54 पारियों में 79 की बेहद घातक औसत के साथ 3505 रन जड़े हैं.

इस दौरान उनके बल्ले से 13 शतक और 9 अर्धशतक भी निकले हैं. सरफराज रणजी ट्रॉफी के लगातार दो सीजन में 900 से ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं.

शम्स मुलानी | Shams Mulani

मुंबई की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले ऑलराउंडर शम्स मुलानी भी उन खिलाड़ियों की लिस्ट में हैं, जिनके अच्छे प्रदर्शन के बावजूद मैनेजमेंट ने टीम में मौका नहीं दिया है. उन्होंने अब तक खेले 26 फर्स्ट क्लास मैचों में 130 विकेट झटक लिए हैं. उनके बल्ले से भी इस दौरान 1253 रन निकले हैं.

वह 12 अर्धशतक भी लगा चुके हैं. इतना ही नहीं वह 42 लिस्ट-A मैचों में 545 रन बना चुके हैं और गेंदबाजी करते हुए 59 विकेट नाम करने में भी कामयाब रहे हैं.

इसे भी पढ़ें – UP, CM Yogi did yoga in Gorakhpur : सीएम योगी ने गोरखपुर में किया योग, इस दिग्गज का कार्यक्रम हुआ निरस्त

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version