Home लखनऊ होली पर यूपी-बिहार, पूर्वांचल की ट्रेनों में सीटें फुल, यहाँ पढ़े पूरी...

होली पर यूपी-बिहार, पूर्वांचल की ट्रेनों में सीटें फुल, यहाँ पढ़े पूरी लिस्ट

0
होली पर यूपी-बिहार, पूर्वांचल की ट्रेनों में सीटें फुल, यहाँ पढ़े पूरी लिस्ट

होली पर यूपी-बिहार, पूर्वांचल की ट्रेनों में सीटें फुल, आपको बता दें , लंबी दूरी की ट्रनों में रेल यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। ट्रेनों में सीटें फुल होने से अब रेल यात्रियों के पास तत्काल टिकट का सहारा है। बिहार, झारखंड तथा पश्चिम बंगाल के लोग जाते हैं। यहाँ पढ़ें पूरी लिस्ट

Train Latest News Hindi: इस बार होली का पर्व 24 और 25 मार्च को है। पहले दिन रविवार में होलिका दहन होगा और सोमवार को रंग खेले जाएंगे। ज्यादातर लोग होली मनाने अपने घर जाते हैं। यूपी-बिहार आदि राज्यों की ओर दूसरे दिल्ली समेत दूसरे राज्यों से जाने वाली ट्रेनों में सीटें फुल हैं। लंबी दूरी की ट्रनों में रेल यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। ट्रेनों में सीटें फुल होने से अब रेल यात्रियों के पास तत्काल टिकट का सहारा है। बिहार, झारखंड तथा पश्चिम बंगाल के लोग भी छुट्टी लेकर घर जाते हैं।

 Read Also: Gyanvapi Latest update : किसके आदेश पर बंद हुआ था ज्ञानवापी में दर्शन-पूजन आज तक तय नहीं हुआ कन्फर्म

लेकिन उधर जाने वाली अधिकांश ट्रेन होली तक फुल हो चुकी हैं। रवि कुमार, दीपेश यादव, सुंदर प्रसाद, देवी प्रसाद, संजय कुमार सिंह, अजीत पटेल ने बताया कि सबसे ज्यादा मारामारी स्लीपर कोच में है। कई ट्रेनों में स्लीपर कोच रिग्रेट (रिजर्वेशन, आरएसी, वेटिंग फुल) हो चुके हैं। जबकि कुछ में सारी सीट रिजर्व होने के बाद आरएसी भी खत्म है। इनमें से ज्यादातर में वेटिंग 100 और 150 से ऊपर है। इसके कंफर्म होने की कोई संभावना नहीं है। बताया कि एक से 15 अप्रैल तक उधर से वापसी की गाड़ियों में भी सीट नहीं मिल रही हैं।

इन ट्रेनों में नहीं मिल रहा आरक्षण

जम्मूतवी से कोलकाता- कोलकाता एक्सप्रेस, हरिद्वार से मुजफ्फरपुर- राप्ती गंगा एक्सप्रेस, योगनगरी ऋषिकेश से प्रयागराज- संगम एक्सप्रेस, जम्मूतवी से गोहाटी -अमरनाथ एक्सप्रेस, हरिद्वार से हावड़ा – दून एक्सप्रेस, देहरादून से हावड़ा- उपासना एक्सप्रेस और कुंभ एक्सप्रेस, जम्मूतवी से पटना- अर्चना एक्सप्रेस।

जम्मूतवी से गोहाटी- लोहित एक्सप्रेस, जम्मूतवी से हावड़ा- हिमगिरी एक्सप्रेस, नांगल डैम से कोलकाता- गुरुमुखी सुपरफास्ट, अमृतसर से कोलकाता- दुर्गियाना एक्सप्रेस और अकाल तख्त एक्सप्रेस, वैष्णो देवी कटरा से गाजीपुर सिटी- हमसफर एक्सप्रेस।

अमृतसर से टाटानगर- जलियांवाला बाग एक्सप्रेस, अमृतसर से जयनगर- शहीद एक्सप्रेस, जम्मूतवी से वाराणसी- बेगमपुरा एक्सप्रेस, अंबाला से बरौनी हरिहर एक्सप्रेस और फिरोजपुर कैंट से धनबाद गंगा सतलुज एक्सप्रेस।

 Read Also: Up Weather Latest update: यूपी में बारिश-ओलों ने फेरा की फसलों पे पानी, फसलें बर्बाद, जानिए लेटेस्ट अपडेट

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version