Home Uncategorized School school: 8वीं तक के स्कूल बंद, वाराणसी, कानपुर, मेरठ के बाद...

School school: 8वीं तक के स्कूल बंद, वाराणसी, कानपुर, मेरठ के बाद इस जिले के बच्चों को भी मिली राहत

0

यूपी में ठंड का कहर नए साल के पहले दिन से बढ़ने लगा है। मौसम विभाग ने भी अगले कुछ दिनों में बारिश के साथ शीतलहरी की भविष्यवाणी की है। इसे देखते हुए स्कूलों को बंद करने का आदेश आने लगा है। कक्षा आठ तक के सरकारी यानी परिषदीय स्कूलों में तो पहले से 14 जनवरी तक की छुट्टी घोषित है। निजी और कान्वेंट के साथ ही सीबीएसई-आईसीएससी के बोर्डों के लिए ऐसा कोई आदेश नहीं होने से स्कूल खुलने के नाम से ही बच्चों की कंपकपी छूट रही है। कुछ जिलों में अधिकारियों ने बच्चों को राहत देते हुए स्कूल बंद रखने का आदेश देना शुरू कर दिया है। वाराणसी, आगरा, कानपुर के बाद गुरुवार को प्रयागराज में भी कक्षा आठ तक के स्कूलों को बंद रखने का आदेश हो गया।

प्रयागराज के जिलाधिकारी की तरफ से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी किया है। आदेश में अगले दो दिनों यानी तीन और चार जनवरी को स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है। पांच जनवरी को रविवार है। ऐसे में फिलहाल बच्चों को तीन दिन की छुट्टी मिल गई है।

बीएसए ने अपने आदेश में कहा कि जिलाधिकारी प्रयागराज द्वारा दिये गये निर्देश के अनुक्रम में शीतलहर के दृष्टिगत जनपद के कक्षा-1 से 8 तक संचालित सभी सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य बोर्ड से मान्यता/सहायता प्राप्त अंग्रेजी/हिन्दी माध्यम विद्यालयों में दिनांक 03.01.2024 और 04.01.2024 को अवकाश घोषित किया जाता है। उक्त आदेश का कठोरता से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।

इससे पहले वाराणसी के बीएसए की तरफ से भी आदेश जारी हुआ। वाराणसी में तो बच्चों को मकर संक्रांति 14 जनवरी तक की राहत मिल गई है। अब स्कूल 15 या उसके बाद ही खुलेंगे। मेरठ में भी पांच जनवरी तक स्कूलों को बंद करने का आदेश जिलाधिकारी ने नए साल की पूर्व संध्या पर दिया था। बीएसए के छुट्टी पर होने के कारण डीआईओएस राजेश कुमार ने आदेश जारी करते हुए कहा कि कड़ाके की ठंड को लेकर डीएम के निर्देश पर पांच जनवरी तक आठवीं कक्षा तक के जिले के सभी स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिया गया है।

वैसे बेसिक विभाग के परिषदीय स्कूलों में तो शीतकालीन अवकाश की घोषणा पहले ही हो चुकी है। अब डीएम के निर्देश पर अन्य सभी स्कूलों में भी पांच जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। इसी तरह कानपुर में भी चार जनवरी तक छुट्टी की घोषणा की गई है। यहां भी पांच को संडे के बाद सोमवार या उसके बाद ही स्कूल खुलेंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version