Home लखनऊ School Closed: इस जिले में स्कूलों की छुट्टी 20 जनवरी तक बढ़ाई...

School Closed: इस जिले में स्कूलों की छुट्टी 20 जनवरी तक बढ़ाई गई, क्लास 9 से 12 तक के समय में बदलाव, जानें डीटेल

0

उत्तर प्रदेश में बढ़ते ठंड के प्रकोप को देखते हुए पांचवीं तक के स्कूलों की छुट्टी 20 जनवरी तक बढ़ा दी गई है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।आगरा के जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी के निर्देश पर जिला माध्यमिक शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार गौड़ की ओर से जारी किये गये आदेश के अनुसार, ”कक्षा एक से पांचवीं तक के सभी स्कूल 20 जनवरी तक बंद रहेंगे।”

आदेश के अनुसार शीतलहर को देखते हुए कक्षा छह से 12वीं तक के स्कूलों का समय बदल दिया गया है, जो कि स्कूल अब सुबह 11 से दोपहर तीन बजकर 30 मिनट तक खुलेंगे। वहीं, प्रदेश में प्राण प्रतिष्ठा के चलते भी 22 जनवरी को स्कूल बंद रहेंगे। आपको बता दे कि यूपी सहित कई अन्य राज्यों में भी 22 जनवरी को स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया गया है।

आपको बता दें कि यूपी में कड़ाके की ठंड जारी है। जिसके चलते लोग घरों में कैद रहने को मजबूर हैं। वहीं बहुत जरूरी काम होने पर ही वे घर से बाहर निकल रहे हैं। कई जिलों में सुबह घना कोहरा छाया रहता है। वहीं, दोपहर बाद गलन फिर से बढ़ जाती है।
क्लास 9 से 12 तक के समय में बदलावएक आधिकारिक आदेश के अनुसार, ठंड और कोहरे की वजह से नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी स्कूलों में कक्षा आठ तक की शैक्षणिक गतिविधियों को 16 जनवरी तक अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है. जनवरी 20 तक कक्षा 9 से 12 तक का समय भी बदल दिया गया है होकर सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा. यह निर्णय गौतम बौद्ध नगर के जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा ने दिया है. घने कोहरे और भीषण ठंड को देखते हुए, क्लास नर्सरी से आठवीं तक के सभी स्कूलों को 16 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश दिया है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version