Home गाज़ियाबाद दिल दहला देने वाला हादसा! मुरादाबाद में काशीपुरा हाईवे पर LPG सिलेंडर...

दिल दहला देने वाला हादसा! मुरादाबाद में काशीपुरा हाईवे पर LPG सिलेंडर लदे ट्रक में लगी आग

0
दिल दहला देने वाला हादसा! मुरादाबाद में काशीपुरा हाईवे पर LPG सिलेंडर लदे ट्रक में लगी आग

दिल दहला देने वाला हादसा! मुरादाबाद में काशीपुरा हाईवे पर LPG सिलेंडर लदे ट्रक में लगी आग बता दें, मुरादाबाद में काशीपुरा हाईवे पर शनिवार की दोपहर एलपीजी सिलेंडरों से भरे ट्रक में आग लग गई। इससे पूरा इलाका धमाकों से दहल उठा। आसपाल के लोग घरों को छोड़कर भाग खड़े हुए हैं। कुछ लोग घरों में कैद हैं।

काशीपुरा हाईवे पर शनिवार की दोपहर एलपीजी सिलेंडरों से भरे ट्रक में आग लग गई। इससे पूरा इलाका धमाकों से दहल उठा। थाना डिलारी क्षेत्र के गांव सिढावली के निकट दोपहर करीब डेढ़ बजे हादसा हुआ है। ट्रक में निकली चिंगारी से आग लग गई। देखते ही देखते पूरा ट्रक आग की लपटों में घिर गया। इससे पहले कि ड्राइवर और खलाली कुछ कर पाते सिलेंडरों में विस्फोट शुरू हो गया। धमाकों को सुनकर आसपास के लोग घर दुकान छोड़कर भाग खड़े हुए। काफी दूर तक सिलेंडरों के फटने की आवाज और आसमान में उछल कर काफी दूर तक गिरते देखे गए।

सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल पहुंच गया और काफी पहले ही हाईवे पर दोनों दिशाओं में लगभग 4 किलोमीटर दूर ट्रैफिक रोक दिया गया है। पूरे सिढावली गांव में जबरदस्त दहशत का माहौल है। कुछ लोग घरों को छोड़कर भाग गए हैं तो कुछ लोगों ने खुद को घरों में कैद कर लिया है। फिलहाल पुलिस के पास किसी के हताहत होने की सूचना नहीं पहुंची है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गई हैं लेकिन काफी देर तक आग कम होने का इंतज़ार किया जाता रहा।

बताया जाता है कि ट्रक दिल्ली से आईजीएल फैक्ट्री काशीपुर बाजपुर रोड पर जा रहा था। ट्रक पर 400 सिलेंडर लदे थे। ट्रक को लेकर ड्राइवर गुलड़िया और सिडावली के बीच हाईवे पर खेत के बराबर में रुका था। इसी बीच वायरिंग से निकली चिंगारी से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने ट्रक के टायरों में चपेट में ले लिया। ट्रक की पूरी बॉडी भी जलने लगी तो लोगों में हड़कंप मच गया। सिलेंडर लदा होने के कारण लोग भाग खड़े हुए। कुछ देर में ही आग ने सिलेंडरों को अपनी चपेट में ले लिया।

सभी सिलेंडर धमाकों के साथ फटने लगे। कई सिलेंडर आसमान में उछलने के बाद काफी दूर जाकर गिरे। करीब एक घंटे तक पुलिस या फायर ब्रिगेड 400 सिलेंडर 1 घंटे तक तेज आवाजों के साथ फटते रहे। पहले तो लोग भाग खड़े हुए फिर आग थोड़ी धीमी होने पर हाथों में पुराने कपड़े और झाड़ियां से पेड़ों की डालियां लेकर आग बुझाते रहे। कुछ देर बाद दमकल गाड़ियां भी करीब पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया गया।

इसे भी पढ़ें –

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version