Home लखनऊ Power crisis, Lucknow : “बिजली की होगी पूर्ति”, 610 मेगावाट की तीन...

Power crisis, Lucknow : “बिजली की होगी पूर्ति”, 610 मेगावाट की तीन इकाइयां 24 जून से पहले होगी पूरी

0
Power crisis: "बिजली की होगी पूर्ति", 610 मेगावाट की तीन इकाइयां 24 जून से पहले होगी पूरी

Power crisis: यूपी में बिजली संकट को लेकर शासन प्रशासन के स्तर पर मंथन जारी है। प्रदेश में विभिन्न कारणों से बंद पड़ी विद्युत इकाइयों में 24 जून से उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा।

यूपी में भीषण गर्मी और लू के मौसम के बीच व्याप्त बिजली संकट को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व ऊर्जा मंत्री लगातार बैठकें कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने अफसरों को अनावश्यक बिजली न काटने की हिदायत दी है। वहीं, विभिन्न कारणों से बंद 610 मेगा वाट की 3 इकाइयां 24 जून से उत्पादन प्रारंभ कर देंगी।

इसे भी पढ़ें – अब WhatsApp पर मिलेगा iOS का धमाकेदार फीचर्स, जानिए क्या होता है iOS फीचर्स

उत्तर प्रदेश की निर्माणाधीन ताप विद्युत ग्रहों की समीक्षा बैठक में उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष एम देवराज ने कहा है की सभी परियोजनाएं निश्चित समय सीमा में पूरी हों यह सुनिश्चित किया जाए।

बैठक में अध्यक्ष को बताया गया कि विभिन्न कारणों से बंद ओबरा की 200 मेगावाट की दसवीं और बारहवीं इकाई तथा 210 मेगावाट अनपरा की पहली इकाई सहित कुल 610 मेगावाट कि तीन इकाइयां आगामी 24 जून तक उत्पादन शुरू कर देंगी।

इसे भी पढ़ें – गर्मी से लोगो की मौत को लेकर सीएम योगी ने लिया बड़ा फैसला – लू से बचाव के लिए उठाया बड़ा कदम, अनावश्यक बिजली कटौती पर लिया बड़ा एक्शन

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version