गाजियाबाद जिले में पीएम श्री स्कूलों (PM SHRI School) की संख्या बढ़कर अब 11 हो गई है। पिछले साल पीएम श्री के तहत चार स्कूलों का चयन किया गया था। अब इस योजना के दूसरे चरण में जिले के सात और स्कूलों को भी शामिल किया गया है। इससे सहूलियत मिल सकेगी। ऐसे में जिले के सरकारी स्कूलों की दशा सुधरने वाली है। उम्मीद है जिले के कुछ और सरकारी स्कूलों को भी ऐसी ही योजनाओं में शामिल किया जाएगा, जिससे इन स्कूलों की स्थिति सुधरेगी तो इनमें पढ़ने वाले छात्रों के शैक्षिक स्तर में भी सुधार आएगा।
पीएम श्री योजना केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत सरकारी स्कूलों का चुनाव कर उनकी दशा और दिशा सुधारने की कवायद की जा रही है। ये स्कूल 12वीं तक होंगे और इन स्कूलों में सभी सुविधाएं कॉन्वेंट स्कूलों वाली होंगी। यहां पढ़ाई के साथ-साथ खेल और अन्य गतिविधियों में भी छात्रों की प्रतिभा को निखारा जाएगा। कुल मिलाकर हाईटेक सुविधाओं के साथ छात्र यहां पढ़ाई करेंगे। इस योजना की शुरुआत पिछले साल हुई थी। बीते वर्ष इस योजना में जिले के चार स्कूलों का चुना गया था और अब सात और स्कूलों को भी शामिल किया गया है। इसमें एक माध्यमिक स्कूल भी है। ऐसे में पीएम श्री स्कूलों की संख्या बढ़कर अब 11 हो गई है।
14 विद्यालयों का भेजा था प्रस्ताव
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव ने बताया कि पीएम श्री के दूसरे चरण में 14 स्कूलों का प्रस्ताव भेजा था, मगर मानकों के आधार पर सात स्कूल चुने गए हैं। पीएम श्री के तहत चयनित स्कूलों में स्मार्ट क्लास, कंप्यूटर लैब, विज्ञान और गणित लैब, लाइब्रेरी, सौर ऊर्जा, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, जैविक खेती, प्लास्टिक मुक्त और खेल मैदान आदि की सुविधा दी जाएगी।
पहले चरण में चुने गए थे जिले के चार स्कूल
पीएम श्री योजना के तहत पहले चरण में जिले के चार स्कूलों का चयन किया गया था। इसमें कंपोजिट विद्यालय बसंतपुर सैंथली, प्राथमिक विद्यालय कुशलिया, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कलछीना और कंपोजिट विद्यालय मीरपुर हिंदु शामिल हैं।
दूसरे चरण में ये चिह्नित
- प्राथमिक विद्यालय कविनगर
- राजकीय इंटर कॉलेज, नंदग्राम
- कंपोजिट विद्यालय बागराणप, लोनी
- कंपोजिट स्कूल मोरटी, रजापुर
- कंपोजिट स्कूल सुहाना, मुरादनगर
- प्राथमिक विद्यालय उखलारसी, मुरादनगर
- कंपोजिट विद्यालय सारा, भोजपुर
ओपी यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, ”पीएम श्री के दूसरे चरण में सात स्कूल चुने गए हैं। इसमें एक माध्यमिक स्कूल शामिल है। बजट मिलने के बाद इनमें निर्माण कार्य शुरु होंगे। पहले चरण में चार स्कूलों के लिए बजट की पहली किश्त भी मिल गई है।”