Home गाज़ियाबाद UP by-election Ghaziabad seat : गाजियाबाद सीट से सपा उम्मीदवार सिंह...

UP by-election Ghaziabad seat : गाजियाबाद सीट से सपा उम्मीदवार सिंह राज जाटव ने भरा नामांकन

0

यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होना है. इसके लिए प्रत्याशियों के नामांकन की आखिरी तारीख 25 अक्तूबर थी. गाजियाबाद सीट से भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा के बाद सपा उम्मीदवार सिंह राज जाटव ने अपना नामांकन दाखिल किया है. बता दें कि गाजियाबाद के उम्मीदवार को लेकर भाजपा और सपा में काफी माथापच्ची देखने को मिली थी.

बीजेपी ने संजीव शर्मा को दिया टिकट

भाजपा ने संजीव शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं सपा ने भी एक दलित उम्मीदवार सिंह राज जाटव को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. सपा ने इस बार अपने पार्टी के परंपरागत वोटर यादव, मुस्लिम के साथ दलित उम्मीदवार उतारकर सोशल इंजीनियरिंग का कार्ड खेला है. नामांकन के दौरान सिंह जाटव ने पार्टी नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए उनका आभार व्यक्त किया. उन्होंने अपनी जीत को लेकर दावा किया और कहा की फैजाबाद की तरह गाजियाबाद के नतीजे भी इस बार चौंकाने वाले होंगे.

सिंह राज जाटव ने नामांकन के बाद दावा किया कि जनता का प्यार उन्हें मिल रहा है और इस चुनाव में जीत उनकी ही होगी. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र से उनका पुराना जुड़ाव रहा है. वह शिक्षा, अस्पताल के मुद्दे पर जनता के बीच जा रहे हैं और लोग उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं.

इन 9 सीटों पर होना है उपचुनाव दरअसल, यूपी की 10 सीटों पर उपचुनाव होना था, उनमें मैनपुरी की करहल, कानपुर की सीसामऊ, प्रयागराज की फूलपुर, अंबेडकरनगर की कटेहरी, मिर्जापुर की मझवां, अयोध्या की मिल्कीपुर, गाजियाबाद सदर, अलीगढ़ की खैर, मुजफ्फरनगर की मीरापुर और मुरादाबाद की कुंदरकी सीट शामिल हैं. हालांकि अभी सिर्फ 9 सीटों पर उपचुनाव घोषित हुए हैं. मिल्कीपुर सीट पर तारीख का ऐलान नहीं हुआ है.

Read Also:

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version