Home बिजनेस New Driving License: अब नहीं काटने होंगे RTO के चक्कर, चुटकियों में...

New Driving License: अब नहीं काटने होंगे RTO के चक्कर, चुटकियों में बन जायेगा ड्राइविंग लाइसेंस, ये होगी प्रोसेस

0
New Driving License: अब नहीं काटने होंगे RTO के चक्कर, चुटकियों में बन जायेगा ड्राइविंग लाइसेंस, ये होगी प्रोसेस

Driving License Making Rule: अब RTO जाने और अपना DL बनवाने के लिए लंबी लाइनों में इंतजार करने की जरूरत नहीं होगी. अब यह काम राज्य परिवहन प्राधिकरण या केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे Driver Training Center के जरिए किया जायेगा.

केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्रालय (Ministry of Road and Transport) ने ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) बनवाने के नियमों में कुछ बदलाव किया है. टू-व्हीलर या फोर व्हील चलाने वाले ड्राइवरों को अब अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए रीजनल ट्रांसपोर्टेशन ऑफिस (RTO) जाने की जरूरत नहीं होगी. आम आदमी को बड़ी राहत देते हुए केंद्र ने ड्राइविंग लाइसेंस हासिल करने के लिए नए नियम बनाए हैं, जहां अब ड्राइविंग टेस्ट अनिवार्य नहीं है.

केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्रालय ने Driving License बनवाने के नियमों में संशोधन किया है. नए नियम 1 जुलाई 2022 से लागू कर दिए गए हैं. इसके तहत अब लोगों को RTO जाने और अपना Driving License बनवाने के लिए लंबी लाइनों में इंतजार करने की जरूरत नहीं होगी. अब यह काम राज्य परिवहन प्राधिकरण या केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे Driver Training Center के जरिए होगा. सरकार ने अब मान्यता प्राप्त Driver Training Center को Driving License के लिए Test लेने का अधिकार दे दिया है.

अपने DL के लिए आवेदन करने वाले लोगों को इनमें से किसी भी ड्राइवर ट्रेनिंग सेंटर में अपना नामांकन कराना होगा और उनके द्वारा आयोजित टेस्ट पास करना जरूरी होगा. टेस्ट क्लियर हो जाये तो, केंद्र एक प्रमाण पत्र जारी करेगा. प्रमाण पत्र प्राप्त मिलने के बाद, कैंडिडेट Driving License के लिए आवेदन कर सकते हैं, जो कि RTO में बिना किसी टेस्ट के प्रशिक्षण प्रमाण पत्र के आधार पर जारी होगा

अब ऐसे होगा टेस्ट

ध्यान देने वाली बात यह है कि समर्पित प्रशिक्षण केंद्र सिमुलेटर से लैस होंगे और इसमें Driving Test ट्रैक होंगे. ये केंद्र हल्के मोटर वाहनों (LMV) और मध्यम और भारी वाहनों (HMV) के लिए ट्रैनिंग दे सकते हैं. LMV के लिए ट्रेनिंग की कुल अवधि 29 घंटे होगी, जिसे चार सप्ताह के भीतर पूरा किया जाना है.

DL में भी आधार की तरह घर बैठे बदल सकते हैं एड्रेस

ड्राइविंग लाइसेंस (DL) में एड्रेस बदलने के लिए पहले क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) में आवेदन करना होता था. अब इतनी लंबी प्रोसेस से गुजरने की जरूरत नहीं है. इसके लिए भारत सरकार के mParivahan ऐप इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे से घर बैठे ही Driving License पर घर का पता बदल जाएगा.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version