Home लखनऊ अब यूपी में अराजकता बर्दाश्‍त नहीं, सीएम योगी ने दी चेतावनी

अब यूपी में अराजकता बर्दाश्‍त नहीं, सीएम योगी ने दी चेतावनी

0
CM योगीCM योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि किसी भी जाति, मत-मजहब अथवा संप्रदाय से जुड़े हुए ईष्ट देवी-देवता, महापुरुषों अथवा साधु-संतों के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी अस्वीकार्य है, लेकिन विरोध के नाम पर अराजकता भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। त्योहारों के मद्देनज़र सोमवार को मुख्य सचिव, डीजीपी, अपर मुख्य सचिव गृह, एवं अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हर मत, संप्रदाय की आस्था का सम्मान होना चाहिए।

शारदीय नवरात्रि के पांचवें दिन आज भक्त बड़ी संख्‍या में मां विंध्यवासिनी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे। बता दें कि योगी सरकार प्रदेश के 16 शक्तिपीठों पर सप्तमी-अष्टमी तिथि को शक्ति महोत्सव कराएगी। सीएम योगी के निर्देश पर संस्कृति विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है।

मिशन 5.0 के मंशानुरूप महिला सुरक्षा

मिशन 5.0 के मंशानुरूप महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन से जोड़ते हुए इस आयोजन में महिला कलाकारों को वरीयता दी जाएगी। महोत्सव के तहत नौदेवियों पर आधारित झांकीमय प्रस्तुतियां भी होंगी। कुंभ व नवदुर्गा के प्रसंगों, महिला सशक्तिकरण पर आधारित नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से प्रदेश के लोक कलाकार अनेक आध्यात्मिक कार्यक्रमों में प्रस्तुति देंगे।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति अगर आस्था के साथ खिलवाड़ करेगा…

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति अगर आस्था के साथ खिलवाड़ करेगा, महापुरुषों, देवी-देवता, संप्रदाय आदि की आस्था के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करेगा, तो उसे कानून के दायरे में लाकर कठोरता पूर्वक सजा दिलवाई जाएगी, लेकिन सभी मत, मजहब, सम्प्रदाय के लोगों को एक-दूसरे का सम्मान करना होगा।

खुद को कभी पुलिस अधिकारी, कभी सरकारी योजनाओं का अधिकारी बताकर महिलाओं को सिलाई सेंटर का शिक्षक बनाने सहित अन्य प्रलोभन देकर ठगी करने वाला एक जालसाज कुशीनगर में पकड़ा गया है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस को फर्जी सीओ और इंस्पेक्टर की वर्दी तथा बाइक भी बरामद हुई है। पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी है।

Read Also:

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version