Home गोरखपुर नेपाल बस हादसा! गोरखपुर से नेपाल गई बस में 24 की मौत;...

नेपाल बस हादसा! गोरखपुर से नेपाल गई बस में 24 की मौत; बचाव व राहत का कार्य जारी

0
Nepal bus accident! 24 people died in a bus going from Gorakhpur to Nepal; rescue and relief operations are underway

नेपाल में पोखरा-काठमांडू मार्ग पर तिनहुन जिले में मुगलिन के पास शुक्रवार की सुबह भारतीय पर्यटकों को लेकर जा रही गोरखपुर की बस के मार्सयांगडी नदी में गिरने मरने वालों की संख्या 24 हो गई है। बस में 44 लोग सवार थे। महराजगंज के डीएम अनुनय झा ने बताया कि 10 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बचाव अभियान चल रहा है अभी 9 लोग लापता बताए जा रहे हैं। बस चालक मुस्तफा व परिचालक रामजी भी गोरखपुर के ही थे, जो कि अभी तक लापता हैं।

यह बस (यूपी 53 एफडी 7623) उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के केशरवानी परिवहन की थी। पोखरा से काठमांडू जाते समय तनहुन जिले के आइना पहारा में राजमार्ग से बस पलट कर 150 मीटर नीचे तेज बहाव वाली नदी में गिर गई। हादसे में बस के परखचे उड़ गए। बस में चालक और सह-चालक समेत 43 लोग सवार थे।

ट्रैवल एजेंसी के संचालक विष्णु केशरवानी के मुताबिक, बस में सवार यात्री महाराष्ट्र के 104 तीर्थयात्रियों के एक समूह का हिस्सा थे, जो दो दिन पहले 10 दिवसीय यात्रा के लिए तीन बसों में सवार होकर नेपाल पहुंचे थे। सभी तीर्थयात्री जलगांव जिले से प्रयागराज आए थे। वहीं से बस में सवार हुए थे। चित्रकूट और अयोध्या होते हुए गोरखपुर के रास्ते सोनौली से नेपाल में दाखिल हुए थे। पोखरा में दो दिन घूमने के बाद तीनों बस शुक्रवार सुबह राजधानी काठमांडू के लिए रवाना हुईं।

तनहुन के एसपी वीरेंद्र शाही ने बताया कि यह हादसा

तनहुन के एसपी वीरेंद्र शाही ने बताया कि यह हादसा आंबुखैरेनी ग्रामीण नगर पालिका के वार्ड नंबर 2 स्थित ऐन पहरा के पास हुआ। घटना के बाद सेना व पुलिस के जवान राहत-बचाव में जुट गए। काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए।

भारतीय दूतावास ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि पोखरा से काठमांडू जा रही एक भारतीय पर्यटक बस में लगभग 43 भारतीय सवार थे। यह बस आज मार्सयांगडी नदी में गिर गई। दूतावास राहत एवं बचाव कार्य में लगे स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय कर रहा है। एपीएफ के पुलिस उपाधीक्षक शैलेन्द्र थापा के अनुसार बचाव कार्य में जुटी नेपाल की सेना ने 12 घायलों को काठमांडू के अस्पताल पहुंचाया है।

यूपी सरकार ने अफसरों का दल नेपाल भेजा

उत्तर प्रदेश सरकार ने नेपाल में हुए हादसे का संज्ञान लेते हुए राहत पहुंचाने के लिए महराजगंज के एसडीएम की अगुवाई में अफसरों का एक दल नेपाल भेजा है और एक अपर जिलाधिकारी (एडीएम) को समन्वय की जिम्मेदारी सौंपी है। उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने यहां जारी एक बयान में यह जानकारी दी। बयान में कहा गया है कि विदेश मंत्रालय स्थानीय अधिकारियों के साथ खोज एवं बचाव कार्यों का समन्वय कर रहा है।

छह सदस्यीय भारतीय दल रवाना

सोनौली। महराजगंज जिले की टीम नेपाल में हुए भारतीय बस दुर्घटना स्थल के रवाना हो गई है। टीम में नौतनवा एसडीएम नंद किशोर मौर्य, तहसीलदार पंकज शाही, सीओ जयप्रकाश त्रिपाठी, कोतवाल अंकित सिंह सहित 6 लोग शामिल हैं। एडीएम डॉ. पंकज कुमार वर्मा ने बताया कि टीम मौके पर पहुंचने के लिए रवाना हो गई है। राहत बचाव कार्य में जिला प्रशासन सभी मदद मुहैया कराएगा।

महाराजगंज के डीएम अनुनय झा के अनुसार सूचना मिली की भारतीय यात्रियों से भरी एक बस नेपाल में नदी में गिर गई है। बस में 42 यात्री महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। बस चालक और कंडक्टर यूपी के हैं। सूचना के बाद केन्द्र सरकार, राज्य सरकार और नेपाल में दूतावास से सम्पर्क साधा गया। मौके पर एसडीएम और सीओ नौतनवा, एसएचओ सोनौली मौके पर पहुंच गए हैं। बार्डर पर एंबुलेंस तैयार रखी गई है। पैसेंजर बस भी तैयार है। दूतावास से जैसे ही सूचना मिलती है, आगे की कार्रवाई की जाएगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version