Home बलिया मोदी ने सुनायी गठबंधन को शायरी बोले, “समाजवादी शहजादे का दिल ही...

मोदी ने सुनायी गठबंधन को शायरी बोले, “समाजवादी शहजादे का दिल ही नहीं टूटा, अरमान भी बह गए”

0
भ्रष्टाचार और परिवारवाद पर मोदी का वार

बाराबंकी में चुनावी जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। अखिलेश यादव पर तंज कसा।पीएम मोदी ने कहा कि पीएम पद को लेकर सभी ने मुंगेरीलाल को भी पीछे छोड़ रहे हैं। इनके संपनों की इंतहा देखिए कि कांग्रेस के एक नेता ने कह दिया कि रायबरेली के लोग प्रधानमंत्री चुनेंगे। ये सुनते ही समाजवादी शहजादे का दिल ही टूट गया बस आंसू नहीं निकले लेकिन दिल के सारे अरमान बह गए।

मोदी में कहा कि मोदी सरकार हैट्रिक बनाने जा रही है। चार जून बहुत दूर नहीं है, आज पूरा देश और पूरी दुनिया जानती है कि मोदी सरकार की हैट्रिक बनने जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा नई सरकार में मुझे गरीबों, युवाओं, महिलाओं, किसानों के लिए बहुत सारे बड़े फैसले लेने हैं, इसलिए मैं बाराबंकी और मोहनलालगंज के लोगों से आशीर्वाद मांगने आया हूं। आज एक तरफ देशहित के लिए समर्पित भाजपा नीत राजग गठबंधन है, दूसरी तरफ देश में अस्थिरता पैदा करने के लिए ‘इंडिया’ गठबंधन है।

500 साल के इंतजार के बाद अयोध्या के भव्य राममंदिर में रामलला विराजमान हुए हैं।

मोदी ने कहा कि 500 साल के इंतजार के बाद अयोध्या के भव्य राममंदिर में रामलला विराजमान हुए हैं। ऐसा सिर्फ आपके वोट के कारण हुआ है। उन्होंने कहा कि रामलला को टेंट में पहुंचाने वाले सपा-कांग्रेस वाले अब राममंदिर के फैसले को पलटने की बात कह रहे हैं। सपा एक नेता ने रामनवमी के दिन राम मंदिर को बेकार बता रहे हैं। ऐसे लोगों को ऐसी सजा देनी चाहिए।

पीएम मोदी ने कहा कि एक ओर देशहित के समर्पित भाजपा, एनडी का गठबंधन है और दूसरी तरफ देश में अस्थिरता पैदा करने के लिए इंडी गठबंधन मैदान में है। जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ रहा है ये इंडी वाले ताश के पत्तों की तरह बिखरना शुरू हो गए हैं।

आपके पास एक ही विकल्प है – कमल का फूल है।

मेोदी ने कहा कि आपको काम करने वाले और आपका भला करने वाले सांसद चाहिए, पांच साल मोदी को गाली देने वाले नहीं। इसके लिए आपके पास एक ही विकल्प है – कमल का फूल है। उन्होंने कहा कि 100 सीसी के इंजन से आप 1,000 सीसी की रफ्तार ले सकते हैं क्या?आपको विकास की तेज रफ्तार चाहिए तो वो सिर्फ दमदार सरकार ही दे सकती है…भाजपा सरकार ही दे सकती है।

इसे भी पढ़ें –

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version