Home वाराणसी Maha Shivratri Kashi : महाशिवरात्रि पर होगा भव्य आयोजन, मंदिर में 51...

Maha Shivratri Kashi : महाशिवरात्रि पर होगा भव्य आयोजन, मंदिर में 51 क्विंटल ठंडई प्रसाद का वितरण

0
मंदिर में 51 क्विंटल ठंडई प्रसाद का वितरण मंदिर में 51 क्विंटल ठंडई प्रसाद का वितरण

Maha Shivratri Kashi : भगवान शिव समेत सभी विग्रहों के दर्शन 48 घंटे तक लगातार होंगे। इस अवसर पर बाबा को 51 क्विंटल दूध से बनी ठंडाई और फलाहार स्वरूप 11 हजार केले का भोग लगाया जाएगा। यही भोग सुबह सात बजे से भक्तों को प्रसाद स्वरूप वितरित किया जाएगा।

महाशिवरात्रि पर आठ मार्च को दुर्गाकुंड स्थित मणि मंदिर में महाशिवरात्रि महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। मंदिर में विशेष शृंगार के साथ ही भगवान शंकर का रुद्राभिषेक व चारों पहर की आरती के साथ ही ख्यात कलाकार भजनों की प्रस्तुति करेंगे।

 Read Also: UP Rain Alert: सावधान! यूपी के मौसम में होगा बड़ा बदलाव आंधी के बाद भारी बारिश की सम्भावना

धर्म संघ शिक्षा मंडल के महामंत्री पंडित जगजीतन पांडेय ने बताया कि भगवान शिव समेत सभी विग्रहों के दर्शन 48 घंटे तक लगातार होंगे। इस अवसर पर बाबा को 51 क्विंटल दूध से बनी ठंडाई और फलाहार स्वरूप 11 हजार केले का भोग लगाया जाएगा। यही भोग सुबह सात बजे से भक्तों को प्रसाद स्वरूप वितरित किया जाएगा।

मणि मंदिर में स्थापित विग्रहों का विशेष शृंगार किया जाएगा। शाम को मंदिर परिसर में भजन कीर्तन होगा। शुक्रवार को रुद्राभिषेक और चारों पहर की आरती के दौरान मणि मंदिर में पूरी रात दर्शन पूजन चलता रहेगा।

शिवभक्तों को भा रहीं ओम प्रिंटेड टी-शर्ट

शिव की नगरी काशी में शिवरात्रि से पहले ओम प्रिंटेड टी-शर्ट की मांग में बढ़ोतरी हुई है। वहीं, हर-हर महादेव, भगवान हनुमान के चित्र के साथ जय श्री राम लिखे कपड़े भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं। केदाराघाट के नागेद्र सिंह ने बताया कि धार्मिक प्रतीक चिह्न वाले कपड़ों की मांग बढ़ी है।

बताया कि रेडीमेड कपड़े कोलकाता और मुंबई से मंगाते हैं। चार साल पहले इस समय एक दिन में 15 से 18 कपड़े बिक पाते थे। आजकल 70 से 80 बिक रहे हैं।

 Read Also: UP News: सीएम योगी का बड़ा ऐलान! गोरखपुर में 10 एकड़ में जल्द ही देंगे एनसीसी ट्रेनिंग एकेडमी की सौगात

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version