यूपी के दूसरे चरण का चुनाव प्रचार बुधवार शाम थम जाएगा। इस चरण में पश्चिमी यूपी की आठ सीटों पर वोटिंग होगी। इसे लेकर आज शाम से ही अगले 48 घंटों तक के लिए शराब की दुकान और बीयर बार बंद रहेगी। इन जिलों में अगले 2 दिन ड्राई डे जैसा माहौल रहेगा। गौतमबुद्ध नगर के जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि चुनावी क्षेत्र की सारी शराब की दुकानें बंद रहेंगी।
जिला आबकारी अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग के आदेश का पालन कराया जाएगा। अगले 24 घंटे सभी बीयर बार और ठेके बंद रहेंगे। नियमों का उल्लघंन करने वालों पर जुर्माना या जेल समेत अन्य कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि चुनाव को ध्यान में रखते हुए नोएडा और ग्रेटर नोएडा में शराब कि बिक्री की लगातार निगरानी की जा रही है। बंद के दौरान, कोई अवैध रूप से शराब बेचते हुए पाया गया तो उप्तदान शुक्ल कानून के हिसाब से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अगले 48 घंटे इन शहरों में रहेगा ड्राई डे
दूसरे चरण के दौरान यूपी की आठ सीटों पर चुनाव है। इनमें अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा शामिल है। यानी अगले 48 घंटे इन शहरों में शराब के ठेके और बीयर बार पूरी तरह बंद रहेंगे। अवैध तौर पर अगर कोई बेचते पाया गया तो उस पर कानून कार्रवाई की जाएगी।
उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण की आठ सीटों पर बुधवार की शाम चुनाव प्रचार थम गया। इसी के साथ सभी राजनीतिक दलों और उनके प्रतिनिधियों द्वारा जनसंपर्क व रैलियों पर प्रतिबंध रहेगा। लोकसभा की आठ सीटों अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ व मथुरा में 26 अप्रैल को मतदान होगा। इन 8 सीटों के लिए 91 प्रत्याशी मैदान में हैं।
यूपी के इन जिलों में अगले 48 घंटे तक नहीं मिलेगी शराब, बंद रहेंगे ठेके और बीयर बार
यूपी के दूसरे चरण का चुनाव प्रचार बुधवार शाम थम जाएगा। इस चरण में पश्चिमी यूपी की आठ सीटों पर वोटिंग होगी। इसे लेकर आज शाम से ही अगले 48 घंटों तक के लिए शराब की दुकान और बीयर बार बंद रहेगी। इन जिलों में अगले 2 दिन ड्राई डे जैसा माहौल रहेगा। गौतमबुद्ध नगर के जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि चुनावी क्षेत्र की सारी शराब की दुकानें बंद रहेंगी।
देश में शरिया कानून लागू करना चाहती है कांग्रेस, लखनऊ में सीएम योगी ने की ये अपील
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कांग्रेस देश की कीमत पर सत्ता चाहती है। देश में शरिया क़ानून लागू करना चाहती है। इस पार्टी का इरादा देश के प्रति अच्छा नहीं है। बुधवार को भाजपा मुख्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान सीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि भाजपा को एक वोट का मतलब हर व्यक्ति की सुरक्षा की गारंटी। उन्होंने कहा कि दादी के गरीबी हटाओ के नारे को तोते की तरह पोता अब रट रहा है। वो कह रहे हैं लोगों की संपत्ति का सर्वे करवाएंगे, फिर उसका सुविधा अनुसार वितरण होगा।
दूसरे चरण के लिए आज शाम थमेगा प्रचार, यूपी में इन 8 सीटों पर 26 को मतदान
प्रदेश में दूसरे चरण की आठ सीटों पर बुधवार की शाम को चुनाव प्रचार थम जाएगा। इसी के साथ सभी राजनीतिक दलों और उनके प्रतिनिधियों द्वारा जनसंपर्क व रैलियों पर प्रतिबंध रहेगा। लोकसभा की आठ सीटों अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ व मथुरा में 26 अप्रैल को मतदान होगा।