Vande Bharat Train: पीएम मोदी के वीडियो कांफ्रेसिंग से सेमी-हाई-स्पीड ट्रेनों की शुरुआत करने की उम्मीद की जा रही है. यह पहला मौका है जब एक ही दिन में पांच सेमी हाई स्पीड ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा.
Vande Bharat Express: भारतीय रेलवे की तरफ से 26 जून से पांच नए रूट वंदे भारत ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाएगा. 2 जून को ओडिशा के बालासोर में हुई ट्रेन दुर्घटना बाद किसी नई वंदे भारत को शुरू नहीं किया गया है. अब पीएम मोदी के वीडियो कांफ्रेसिंग से सेमी-हाई-स्पीड ट्रेनों की शुरुआत करने की उम्मीद की जा रही है. यह पहला मौका है जब एक ही दिन में पांच सेमी हाई स्पीड ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा.
इसके साथ ही जून के अंत तक देश में कुल 23 ट्रेनों का संचालन होने लगेगा. आइए जानते हैं इन ट्रेनों के रूट से जुड़ी अहम जानकारी.
इसे भी पढ़ें- अब आपके भी जेब में होगा iPhone 14, कीमत मात्र इतनी की खरीदने पर हो जाओगे मजबूर
मुंबई-गोवा वंदे भारत एक्सप्रेस
बालासोर ट्रेन हादसे के बाद मुंबई-गोवा वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया था. कनेक्टिविटी में सुधार को ध्यान में रखते हुए ट्रेन को अब शुरू किया जाएगा. ट्रेन सफर के दौरान दादर, ठाणे, पनवेल, रोहा, खेड़, रत्नागिरी, कांकावली, थिविम और मडगांव में रुकेगी.
बेंगलुरु-हुबली-धारवाड़ वंदे भारत
बेंगलुरु, हुबली और धारवाड़ को जोड़ने वाली वंदे भारत के साथ कर्नाटक में दो सेमी हाई स्पीड ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा. ट्रेन को साउथ वेस्टर्न रेलवे में संचालित किया जाएगा. इसके यशवंतपुर, दावणगेरे और हुबली स्टेशन पर रुकने की उम्मीद है. इसके अलावा, ट्रेन से हुबली और धारवाड़ के बीच यात्रा का समय 7 घंटे से घटकर करीब 5 घंटे रहने की उम्मीद है.
पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस
पटना और रांची को जोड़ने वाली ट्रेन के रूप में बिहार को पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलेगी. ट्रेन के गया, कोडरमा, हजारीबाग रोड, पारसनाथ और बोकारो स्टील सिटी में स्टापेज होने की उम्मीद है. यह ट्रेन करीब 410 किमी की दूरी तय करेगी.
इसे भी पढ़ें- OnePlus Nord 3 को भारत में जुलाई में लॉन्च किया जा सकता है. लांच से पहले पिक्चर हुई लीक
भोपाल-इंदौर वंदे भारत
भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन एमपी और भोपाल से चलने वाली दूसरी ट्रेन होगी. इस ट्रेन के राज्य के कई शहरों को जोड़ने की उम्मीद है. हालांकि, ट्रेन के स्टापेज के बारे में अभी तक किसी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई है.
भोपाल-जबलपुर वंदे भारत
भोपाल-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस एमपी के लिए तीसरी सेमी हाई स्पीड ट्रेन होगी. इसके साथ ही यह भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से चलने वाली तीसरी ट्रेन भी होगी.
इसे भी पढ़ें- Lucknow Latest News :”UP के किसानों की चमकी किस्मत” CM योगी ने गन्ना किसानों को किया सम्मान