Home लखनऊ IMD Rainfall Alert! यूपी में आज से अगले 4 दिनों तक बारिश,...

IMD Rainfall Alert! यूपी में आज से अगले 4 दिनों तक बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी

0
IMD Rainfall Alert! यूपी में आज से अगले 4 दिनों तक बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी

Weather Update: लखनऊ मौसम केंद्र के मुताबिक 19 फरवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश जैसे गाजियाबाद, सहारनपुर, मेरठ समेत हापुड़ के साथ ही विभिन्न जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी और बारिश होगी. जबकि 20 फरवरी से लेकर 22 फरवरी तक प्रदेश भर में गरज चमक के साथ बारिश होगी. वहीं 20 फरवरी को लखनऊ समेत विभिन्न जिलों में ओले गिरने की भी संभावना लखनऊ मौसम केंद्र ने जारी की है.

लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि पिछले एक हफ्ते से पूरे प्रदेश भर में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है. अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जबकि न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक चल रहा है. बात करें बारिश की तो एक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान में सक्रिय है, उसका असर उत्तर प्रदेश में देखने के लिए मिलेगा. जिसके तहत 19 फरवरी से लेकर 22 फरवरी तक लगातार प्रदेश में बारिश होगी. 20 फरवरी को ओले गिरेंगे.

उन्होंने बताया कि मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि तेज हवाएं चलने पर या बारिश होने पर किसी भी तरह के टीन शेड के नीचे ना खड़े हो. जर्जर इमारत या पेड़ के नीचे भी खड़े होने से बचें. कोशिश करें कि जब तेज हवाएं चलें या बारिश हो तो घर के अंदर रहें या किसी ऐसी जगह पर खड़े रहें जो सुरक्षित हो.

आज आपके जिले का तापमान

लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक लखनऊ का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं बाराबंकी, हरदोई, कानपुर शहर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर और वाराणसी समेत बलिया चुर्क, बहराइच और प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस से लेकर 10 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रहेगा जबकि इन जिलों का अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस से लेकर 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, फैजाबाद, फुरसतगंज, गाजीपुर, फतेहगढ़, बस्ती, झांसी, उरई और हमीरपुर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से लेकर 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, वहीं अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से लेकर 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.

बरेली से इटावा तक ऐसा रहेगा मौसम

बरेली, शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़ और बुलंदशहर समेत इटावा में न्यूनतम तापमान 12 से 13 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

नोएडा और गाजियाबाद का मौसम

आजमगढ़, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, सहारनपुर, बाराबंकी, कन्नौज और हरदोई जैसे जिलों में अधिकतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 11से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version