Home कानपुर उत्तर प्रदेश में जमीन खरीदने का सुनहरा मौका, सरकार कल करेगी नीलामी,...

उत्तर प्रदेश में जमीन खरीदने का सुनहरा मौका, सरकार कल करेगी नीलामी, इन 10 इलाकों कर सकेंगे खरीददारी

0
उत्तर प्रदेश में जमीन खरीदने का सुनहरा मौका, सरकार कल करेगी नीलामी, इन 10 इलाकों कर सकेंगे खरीददारी

उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के 10 शहरों में इंडस्ट्रियल व आवासीय प्लॉट्स की नीलामी करने जा रही है. यह नीलामी ऑनलाइन होगी. इसके लिए जिन 10 शहरों का चयन हुआ है उनमें लखनऊ, कानपुर और ट्रांस दिल्ली सिग्नेचर सिटी शामिल है.

उत्तर प्रदेश सरकार 13 जुलाई को औद्योगिक भूखंडों (इंडस्ट्रियल प्लॉट्स) की ‘ई-नीलामी’ करेगी. यह नीलामी 10 शहरों में की जाएगी. इन 10 शहरों के नाम इस प्रकार हैं- लखनऊ, कानपुर, ट्रांस दिल्ली सिग्नेचर सिटी, अयोध्या, आगरा, मेरठ, गाजियाबाद, बरेली, गोरखपुर, झांसी और अलीगढ़. राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बुधवार को इस संबंध में जानकारी दी. यह उत्तर प्रदेश को 1,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में उठाया गया कदम होगा.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) ने इस नीलामी की तैयारी की है. प्रवक्ता के अनुसार, इसके तहत कुल 154 औद्योगिक भूखंडों, तीन ग्रुप हाउसिंग भूखंडों, एक नर्सिंग होम, एक वेइंग ब्रिज, आठ वेयरहाउस के लिए भूखंडों की नीलामी की जाएगी.

सारी तैयारियां हो चुकी हैं पूरी

प्रवक्ता ने यहां बताया कि बृहस्पतिवार को होने जा रही इस नीलामी में हिस्सा लेने के लिए आवेदन समेत तमाम प्रक्रियाओं को पहले ही ऑनलाइन पूरा किया जा चुका है. इसके अलावा इन सभी प्रस्तावित भूखंडों एवं रेंटेड हॉल की बेस प्राइसिंग भी तय कर दी गई है. इसी के आधार पर नीलामी प्रक्रिया के दौरान बोली लगाई जाएगी. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रयास है कि उत्तर प्रदेश 1,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बने और इस दिशा में तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं.

कब शुरू होगी नीलामी

यह नीलामी गुरुवार सुबह 10 बजे से शुरू होगी. बात की जाए अगर कि सबसे ज्यादा बेस प्राइस कहां के प्लॉट का रखा गया है तो इसमें सबसे ऊपर ट्रांस दिल्ली सिग्नेचर सिटी है. इसके बाद अयोध्या, लखनऊ, कानपुर, झांसी और आगरा का स्थान आता है जहां करोड़ों रुपये की जमीनों की बिक्री होनी है.

नोएडा में प्लॉट स्कीम लाने की तैयारी

अगर कोई नोएडा में प्लॉट खरीदने की योजना बना रहा है तो उसके लिए भी खुशखबरी है. नोएडा अथॉरिटी अगले हफ्ते रेजिडेंशियल प्‍लॉट स्‍कीम (Yeida Plot Scheme 2023) लॉन्‍च कर सकती है. यमुना अथॉरिटी इस हाउसिंग स्कीम में चार कैटिगरी के प्लॉट होंगे. कैटेगरी क्षेत्रफल के आधार पर निर्धारित की गई हैं. प्‍लॉट्स का क्षेत्रफल 120 वर्गमीटर, 162 वर्गमीटर, 200 वर्गमीटर और 300 वर्गमीटर रखा गया है. ये आवासीय प्‍लॉट यमुना सिटी के सेक्टर-16, सेक्टर-17, सेक्टर-18, सेक्टर-20 और सेक्टर-24 में होंगे.

Read Also: उत्तर प्रदेश में जमीन खरीदने का सुनहरा मौका, सरकार कल करेगी नीलामी, इन 10 इलाकों कर सकेंगे खरीददारी

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version