Home रायबरेली Lok Sabha Elections : अमेठी, रायबरेली पर कांग्रेस ने साधी चुप्पी, क्या...

Lok Sabha Elections : अमेठी, रायबरेली पर कांग्रेस ने साधी चुप्पी, क्या दो शीटों पर शांत बैठेगी कांग्रेस

0
Congress maintains silence on Amethi, Rae Bareli, will Congress sit quietly on two sheets?

Lok Sabha Elections : लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की एक और सूची बुधवार की रात आ गई। इस सूची में भी फिलहाल अमेठी और रायबरेली से किसी प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया गया है। सीतापुर से प्रत्याशी बदल दिया गया है। मथुरा से नाम घोषित कर दिया गया है। यूपी में सपा ने कांग्रेस को 17 सीटें दी हैं। मथुरा से भी प्रत्याशी का ऐलान होने के बाद अब अमेठी, रायबरेली और प्रयागराज से नामों का ऐलान होना बाकि रह गया है। प्रयागराज से उज्जवल रमण सिंह का नाम सबसे आगे है। कल ही उज्जवल ने कांग्रेस ज्वाइन की थी। नई सूची के अनुसार मथुरा से मुकेश धांगर को प्रत्याशी बनाया गया है। सीतापुर में नकुल दुबे का टिकट काटकर राकेश राठौर को प्रत्याशी बनाया गया है।

अब तक घोषित कांग्रेस प्रत्याशी

  • सहारनपुर इमरान मसूद
  • अमरोह दानिश अली
  • गाजियाबाद डॉली शर्मा
  • बुलंदशहर शिवराम वाल्मीकि
  • फतेहपुर सीकरी रामनाथ सिकरवार
  • सीतापुर नकुल दुबे की जगह अब राकेश राठौर
  • मथुरा मुकेश धनगर
  • कानपुर आलोक मिश्रा
  • झांसी प्रदीप जैन आदित्य
  • बाराबंकी तनुज पुनिया
  • महाराजगंज वीरेंद्र चौधरी
  • देवरिया अखिलेश प्रताप सिंह
  • बांसगांव से सदन प्रसाद
  • वाराणसी से अजय राय

इसे भी पढ़ें –

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version