Home गोरखपुर भरी सभा में CM योगी ने ली चुटकी, रविकिशन जी ने हथिया...

भरी सभा में CM योगी ने ली चुटकी, रविकिशन जी ने हथिया लिया मकान, जानिए क्या है पूरा मामला

0
भरी सभा में CM योगी ने ली चुटकी, रविकिशन जी ने हथिया लिया मकान, जानिए क्या है पूरा मामला

भरी सभा में CM योगी ने ली चुटकी, रविकिशन जी ने हथिया लिया मकान, आपको बता दें , सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने एक बार फिर गोरखपुर की एक सभा में सांसद रविकिशन की चुटकी ली। इस पर हंसी के फव्‍वारे छूट पड़े। सांसद ने भी अपनी जगह पर खड़े होकर सफाई दी। जानें फिर सीएम ने लोगों से क्‍या कहा। सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने एक बार फिर गोरखपुर की एक सभा में सांसद रविकिशन की चुटकी ली। इस पर हंसी के फव्‍वारे छूट पड़े। सांसद ने भी अपनी जगह पर खड़े होकर अपनी सफाई पेश की और फिर सीएम ने मुस्‍कुराते हुए लोगों को अपनी बात का पूरा मंत्‍व्‍य समझाया। दरअसल, सीएम गोरखपुर में पुख्‍ता की गई सुरक्षा व्‍यवस्‍था के बारे में बता रहे थे। उन्‍होंने कहा कि पहले लोग रामगढ़ताल घूमने जाने में डरते थे। वीआईपी को भी सर्किट हाउस में ठहराने से पहले पीएससी तैनात करनी पड़ती थी। अब वही रामगढ़ताल फिल्‍मों की शूटिंग और सेल्‍फी प्‍वाइंट का सेंटर बना हुआ है। इसके बाद सीएम मुस्‍कुराते हुए बोले कि रामगढ़ताल के ठीक किनारे रविकिशन जी ने एक मकान हथिया लिया है।

 Read Also: Lok Sabha Polls : यूपी में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी भाजपा? आ गया आखिरी अपडेट

इस दौरान मंच पर मौजूद रविकिशन ने अपनी जगह पर खड़े होकर सफाई दी। कहा- ‘महाराज जी हमने पैसा दिया है।’ इस पर मुस्‍कुराते हुए सीएम योगी ने आगे कहा कि इन्‍होंने पैसा दिया है… पैसा देकर खरीदा है। फिर उन्‍होंने इसी अंदाज में लोगों को सांसद रविकिशन के घर भोजन करने का न्‍योता भी दे दिया। सीएम योगी ने कहा कि बहुत सुंदर मकान बनाया है इन्‍होंने। आपमें से कितने लोग गए हैं, इनके घर। कुछ खिलाया वहां क्‍या। अगली बार भोजन के लिए बलाएंगे आपको। आप वहां फिल्‍म की शूटिंग में भी भाग लीजिए और उनके यहां भोजन भी करिए।

एंट्रीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर की चर्चा करते हुए भी सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंच पर बैठे पूर्व महापौर सीताराज जायसवाल और सांसद रवि किशन शुक्ला के मजे लिए। बोले, अगर कभी जल्दीबाजी में रवि किशन चाहेंगे कि मैं फिल्म की शूटिंग करने ट्रैफिक नियमों का उलंघन कर पहुंच जाऊं, पता चलेगा कि पीछे-पीछे चालान भी पहुंच जा रहा है।’ रवि किशन की ओर देखते हुए बोले, ‘अब नहीं कर पाएंगे आप।’

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अभी दोनों में (सीताराम और रवि किशन में) यही चर्चा चल रही थी। फिल्मों की शूटिंग करने को लेकर…। सीताराम कह रहे थे कि मै नायक बनूंगा आप (रवि किशन) खलनायक बनिए। लेकिन वह (रवि किशन) उल्टा कह रहे थे। सीताराम जी ने कहा कि अब तो मेरा लिहाज करो। अब तो कम से कम प्रतिस्पर्धा में नहीं हूं।.. वह (सीताराम) नायक बनने के लिए आज भी उतावले हैं। मुझे लगता है कि रवि किशन को उनकी फरमाइश को पूरा करना चाहिए। लेकिन फिल्मों की शूटिंग के बहाने ट्रैफिक के नियमों का उल्‍लंघन न हो। यह भी हमें ध्यान रखना होगा। सीएम योगी के इस अंदाज पर सभा में थोड़ी-थोड़ी देर में हंसी के फव्‍वारे छूटते रहे।

सांसद रविकिशन भी नहीं चूके, महापौर की ली चुटकी

सीएम योगी ने सांसद रविकिशन की चुटकी तो सांसद भी नहीं चूके। उन्‍होंने शहर के मेयर डॉ. मंगलेश श्रीवास्‍तव की चुटकी ले ली। सांसद ने कहा,‘ महराज जी! पद मिलते ही आदमी कैसे जवान हो जाता है?… मेयर साहब, हमरे संगे चुनवऊवा में घूमत रहलन तो उ अलगे आदमी रहलन, एक दम झुराइल। .. एक दम भुना जाला। और इ देखिए, चमकत ताड़न!’ सांसद की इस बात पर सीएम योगी समेत मंच पर बैठे सभी अतिथि हंस पड़े। सबकी नजरें सीएम योगी और महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव पर थीं। सामने बैठी दर्शक दीर्घा में भी हंसी के फव्वारे फूट पड़े।

Read Also:  UP news, Ayodhya : राजस्थान कैबिनेट पहुंचे अयोध्या, रामलला के किये दर्शन

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version