Home लखनऊ मुख्यमंत्री योगी ने अयोध्या पहुंचकर विकास कार्य तय समय से पहले...

मुख्यमंत्री योगी ने अयोध्या पहुंचकर विकास कार्य तय समय से पहले पूरा करने के लिए अफसरों को किया सतर्क

0
Chief Minister Yogi reached Ayodhya and alerted the officers to complete the development work ahead of schedule.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अयोध्या दौरा किया। जहां उन्होंने अफसरों के साथ बैठक की और विकास योजनाओं की स्थिति की जानकारी ली।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को अयोध्या दौरे पर थे। करीब 11.00 बजे उनका हेलीकॉप्टर रामकथा पार्क में हेलीपैड पर उतरा। मुख्यमंत्री योगी यहां से सीधे हेलीपैड के समीप साकेत वासी महंत रामचंद्र परमहंस दास जी की समाधि स्थल पर पहुंचे और पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उनके साथ महंत सुरेश दास, महंत मैथिलीशरण दास, महंत राजू दास और महंत संतोष दास आदि संतजन उपस्थित रहे।

इसके बाद मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन श्रीराम मंदिर का अवलोकन कर पूजन अर्चन किया। इस दौरान उन्होंने राममंदिर निर्माण के कार्यों की प्रगति की जानकारी प्राप्त की। इसके बाद मुख्यमंत्री ने दिगम्बर अखाड़ा में पहुंचकर वहां के मंदिर में पूजा की व दिगम्बर अखाड़े के महंत सुरेश दास, नये महंत रामलखन दास जी के महंती समारोह में भी भाग लिया। यहां उन्होंने संतो से मुलाकात की और अयोध्या के विकास संबंधी बिन्दुओं की चर्चा की।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दौरे के अगले चरण में सरयू होटल में मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी, नगर आयुक्त आदि वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अयोध्या में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली , जिसमें संक्षिप्त विवरण मण्डलायुक्त ने प्रस्तुत किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी निर्माण कार्य चल रहे है निश्चित समय सीमा के अन्दर गुणवत्ता के साथ पूरा किए जाएं व आगामी दीपोत्सव को देखते हुये तैयारियां की जाएं। अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिले। इस दौरान सांसद लल्लू सिंह, नगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, पूर्व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय सहित अनेक भारतीय जनता पार्टी के नेता गण, विधान परिषद सदस्य गण तथा गणमान्य व्यक्ति, एडीजी लखनऊ जोन पीयूष मोर्डिया, मण्डलायुक्त गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर, नगर आयुक्त विशाल सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल, पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह, उपनिदेशक सूचना डॉ मुरलीधर सिंह, क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार तिवारी, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल सोनकर, महंत धर्मदास, महंत अवधेश दास, मैथिलीशरण दास, भरत दास, वैदेही बल्लभ, रामदास, कमल नयन दास, कार्यक्रम के मुख्य आयोजक महंत सुरेश दास, महंत जयराम दास, महंत बलराम दास, आशुतोष दास सहित आदि संत महंत मौजूद रहे।

 Read Also:  Gyanvapi ASI Survey 15th day today : ज्ञानवापी के पंद्रहवें दिन का सर्वे हुआ खत्म, अब तक करीब 85 घंटे का सर्वे हो चुका है पूरा

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version