Home लखनऊ Big update! इन गाड़ियों का बदला रुट; 21 से 26 जून तक...

Big update! इन गाड़ियों का बदला रुट; 21 से 26 जून तक लखनऊ रूट की कई ट्रेनें कैंसिल

0
इन गाड़ियों का बदला रुट; 21 से 26 जून तक लखनऊ रूट की कई ट्रेनें कैंसिल

इन गाड़ियों का बदला रुट : लखनऊ के टिनिच स्टेशन पर एनसीएमएल गतिशक्ति साइडिंग कनेक्टिविटी कार्य हेतु 21 से 24 जून तक प्री-नान इण्टरलॉक एवं 25 तथा 26 जून नान इण्टरलॉक कार्य होगा। इससे ट्रेनों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, पुनर्निर्धारण, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन और नियंत्रण किया जाएगा।

इन ट्रेनों पर होगा नियंत्रण

19 जून को 12492 जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस मार्ग में 25 मिनट, 23 जून को 14010 आनन्द विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतिहारी एक्स. मार्ग में 70 मिनट, 23 जून-15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस 35 मिनट, 24 जून-15078 गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस गोमतीनगर से 75 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलेगी।

ये ट्रेनें होंगी निरस्त

  •  26 जून 12530/12529 लखनऊ जं0-पाटलिपुत्र-लखनऊ जं0 एक्सप्रेस
  •  24 जून 04058 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर विशेष गाड़ी
  •  25 जून 04057 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष
  •  25 जून 04068 दिल्ली-दरभंगा विशेष गाड़ी एक्सप्रेस
  •  24 जून 04067 दरभंगा-दिल्ली विशेष गाड़ी एक्सप्रेस

इनका होगा मार्ग परिवर्तन

  •  25 एवं 26 जून 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जाएगी।
  •  25 व 26 जून 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते जाएगी।
  •  25 व 26 जून 02570 नई दिल्ली-दरभंगा विशेष गाड़ी गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलेगी।
  •  24 जून 05656 गुवाहाटी-जम्मू तवी विशेष गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी ।
  •  24 जून 04679 गुवाहाटी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलेगी।

इन ट्रेनों का संचालन पुनर्निर्धारित किया गया है

  •  20 जून 05722 आनन्द विहार टर्मिनस-कटिहार विशेष गाड़ी 75 मिनट
  •  21 जून 04004 नई दिल्ली-सीतामढ़ी विशेष गाड़ी नई दिल्ली से 75 मिनट
  •  22 जून 14010 आनन्द विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतिहारी 105 मिनट
  •  25 जून 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस अमृतसर से 150 मिनट

इसे भी पढ़ें –

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version