Big Announcement : UP में 16 और अस्पतालों में बनने जा रहे हैं आईसीयू यूनिट आपको बता दें कि, गंभीर बीमारियों से जूझ रहे या दुर्घटना में शिकार होने वाले लोगों के इलाज के लिए त्वरित तौर पर जरूरी आईसीयू यूनिट की संख्या यूपी के अस्पतालों में बढ़ाई जा रही है।
प्रदेश के 16 अस्पतालों में इंटेसिव केयर यूनिट (आईसीयू) तैयार किया जा रहा है। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अगले माह तक इसका कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। इससे प्रदेश के अस्पतालों में आईसीयू के 213 बेड बढ़ जाएंगे।
इसे भी पढ़ें – Latest Weather Update in UP: यूपी में आज और कल बारिश के आसार कम, बुधवार से फिर होगी झमाझम बारिश
प्रदेश में गंभीर मरीजों के लिए आईसीयू बेड(ICU BED) की जरूरत होती है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला अस्पतालों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में आईसीयू बेड की संख्या में लगातार बढोतरी की जा रही है। शनिवार को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द आईसीयू बेड तैयार किए जाएं। अभी प्रदेश के 21 अस्पतालों में आईसीयू की सुविधा है।
अब 16 अन्य जिला अस्पताल में यह सुविधा होने से आईसीयू के 213 बेड बढ़ जाएंगे। उप मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि आईसीयू के संचालन के लिए विशेषज्ञ व प्रशिक्षित नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती की जाए। जहां पर सामान्य स्टाफ हैं, उन्हें आईसीयू की व्यवस्था के बारे में प्रशिक्षित किया जाए ताकि गंभीर रोगियों के उपचार में किसी तरह की समस्या न आए।
यह भी निर्देश दिया कि जरूरत के मुताबिक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से भी आईसीयू में स्टाफ तैनात किया जाए। इसी तरह रोगी कल्याण समिति के बजट से भी संसाधन जुटाया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें – UP B.Ed JEE result Declared 30 Jun : यूपी बीएड एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट हुआ जारी, यहाँ जानिए चेक करने का पूरा प्रोसेस