Home वाराणसी Varanasi: Big News! प्रयागराज से गंगा स्नान करने आये कांवड़िए की...

Varanasi: Big News! प्रयागराज से गंगा स्नान करने आये कांवड़िए की डूबने से हुई मौत, एनडीआरएफ की सहायता से निकला शव

0
Varanasi: Big News! प्रयागराज से गंगा स्नान करने आये कांवड़िए की डूबने से हुई मौत, एनडीआरएफ की सहायता से निकला शव

Varanasi : प्रयागराज के नीम सराय मुंडेरा धुमगमज का रहने वाला राहुल केशरवानी (21) अपने 10 साथियों के साथ प्रयागराज से बाबा काशी विश्वनाथ में जल चढ़ाने के लिए आए थे। दर्शन पूजन के बाद सभी अस्सी घाट पहुचे और गंगा स्नान करने लगे। इस दौरान राहुल गहरे पानी मे जाने से गंगा में समा गया।

वाराणसी में भेलूपुर थाना क्षेत्र के अस्सी घाट पर सोमवार की सुबह प्रयागराज से काशी विश्वनाथ जल चढ़ाने आए कावड़िया की गंगा में स्नान करने के दौरान डूब जाने से मौत हो गई। साथियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाने के घंटे भर बाद मौके पर पुलिस जल पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुचकर कावड़िया की तलाश में जुट गई।

मूल रूप से प्रयागराज के नीम सराय मुंडेरा धुमगमज का रहने वाला राहुल केशरवानी (21) अपने 10 साथियों के साथ प्रयागराज से बाबा काशी विश्वनाथ में जल चढ़ाने के लिए आए थे। दर्शन पूजन के बाद सभी अस्सी घाट पहुचे और गंगा स्नान करने लगे।

इस दौरान राहुल गहरे पानी मे जाने से गंगा में समा गया। साथी सुनील ने बताया कि हम लोग अस्सी घाट पर स्नान कर रहे थे तभी अचानक हमारा साथी डूबने लगा हमने बचाने का प्रयास किया लेकिन हम उसे बचा न सके और वह गंगा में डूब गया। राहुल घर में सबसे बड़ा है उसका एक छोटा भाई है राहुल के पिता पप्पू वहीं पर चाट की दुकान लगाते हैं। राहुल भी पढ़ाई के साथ-साथ अपने पिता के दुकान में हाथ बताता था राहुल का एक छोटा भाई है जो अभी पढ़ाई कर रहा हैं ।

 Read Also: Meerut: latest Update! मेरठ में सस्ता हुआ टमाटर, जानिए क्या है नया रेट

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version