Home देश UP news :यूपी में भारी बारिश से बढ़ा जलस्तर, रिहंद बांध के...

UP news :यूपी में भारी बारिश से बढ़ा जलस्तर, रिहंद बांध के तीन फाटक खुले , जानिए पूरा अपडेट

0
रिहंद बांध के तीन फाटक खुले

एशिया के विशालतम बांधों में एक रिहंद बांध के फाटक कई वर्षों के बाद एक बार फिर खुल गए हैं। बांध में लगातार आ रहे पानी को देखते हुए सिंचाई विभाग के अधिकारियों द्वारा एहतियात के तौर पर तीन गेट को बुधवार की सुबह 8 बजे खोल दिया गया। पानी ओबरा डैम में जा रहा है। पानी की आवक बढ़ने से ओबरा डैम के भी तीन फाटक खोले गए। फिलहाल गेट नंबर 4, 6 और 8 खोलकर पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है। वहीं तीनों टरबाइन से फुल लोड पर बिजली उत्पादन किया जा रहा है।

बांध से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि बांध की सुरक्षा के चलते बांध के फाटक खोले गए हैं, जिसे कुछ समय के बाद फिर बंद कर दिया जाएगा। बांध के कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार 869.1 फीट पर है। बांध पर बनी सभी 6 टरबाइनों को फुल लोड पर चलाकर 294 मेगावाट बिजली का उत्पादन भी किया जा रहा है, जिससे भी बड़ी मात्रा में पानी डिस्चार्ज हो रहा है।

अगस्त माह में हुई झमाझम बारिश के बाद रिहंद बांध का पेट भर गया है। कई वर्षों के बाद बांध में पूरा पानी भरा है। 31 जुलाई तक जहां बांध का जलस्तर 839 फीट ही था, वहीं अगस्त माह में हुई अच्छी बारिश के बाद बांध के जलस्तर 869.1 फीट पर पहुंच गया है। फिलहाल बांध के एक फाटक खोला गया है। जरूरत पड़ने पर ही दूसरे फाटकों को खोला जाएगा।

Read Also: 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version