Up news : बिहार के जहानाबाद में सावन सोमवारी पर हुई भगदड़ के बाद भागलपुर में भी बड़ा हादसा होते-होते टल गया। भागलपुर स्थित एसएम कॉलेज गंगा घाट पर सोमवार दोपहर में सोमवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान भीड़ बेकाबू होने की वजह से घाट पर बैरिकेडिंग टूट गई। कई लोग नदी में डूबने लगे। तभी मौके पर मौजूद एसडीआरएफ की टीम ने सभी को बाल-बाल बचा लिया। इससे बड़ी घटना होने से टल गई। बता दें कि इससे ठीक पहले जहानाबाद के सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में भगदड़ से 8 लोगों की मौत हो गई थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक सावन के चौथे सोमवार के मौके पर भागलपुर में गंगा घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। लोग धक्का-मुक्की करने लगे जिससे मौके पर भगदड़ की स्थिति बन गई। घाट पर लगी बैरिकेडिंग टूटने से एक के बाद एक श्रद्धालु पानी में गिरने लगे। इनमें कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। बारिश की वजह से गंगा नदी का जलस्तर भी बढ़ा हुआ है, ऐसे में लोग गहरे पानी में जाने लगे। तभी मौके पर तैनात एसडीआरएफ की टीम के जवानों ने तुरंत नाव से नदी में छलांग लगाई और लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। मौके पर बहुत देर तक गहमा-गहमी का माहौल बना रहा।
बता दें कि सोमवारी के मौके पर जहानाबाद जिले में ऐतिहासिक बराबर पहाड़ी पर स्थित सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में भगदड़ से 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 श्रद्धालु घायल हुए। घटना की जांच के लिए प्रशासन ने चार सदस्यीय कमिटी गठित की है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कुछ युवा श्रद्धालु और स्थानीय दुकानदारों के बीच कहासुनी हो गई थी। फिर मारपीट शुरू हो गई तो वहां भगदड़ मच गई। लोग बचने के लिए भागने लगे। इस बीच कुछ महिलाएं एवं पुरुष सीढ़ियों पर गिर गए और लोग उन्हें रौंदते हुए चले गए।
Read Also: