Home वाराणसी UP News : यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपी जमा कराने पर...

UP News : यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपी जमा कराने पर कॉलेज गेट पर हुई हत्‍या, जानिए क्या है पूरा मामला

0
Policeman Killed Teacher

UP News , Policeman Killed Teacher: यूपी के मुजफ्फरनगर में वाराणसी से हाईस्‍कूल की यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपी जमा कराने आए एक शिक्षक पर अंधाधुंध गोलियां बरसाकर उन्‍हें मौत के घाट उतार दिया गया। इस हत्‍याकांड को किसी और ने नहीं बल्कि एक पुलिसवाले ने अंजाम दिया है। मामूली बात पर बेकाबू हुए इस पुलिसवाले ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर शिक्षक को मौत के घाट उतार दिया।

मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर के सिविल लाइन्‍स थाना क्षेत्र के एसडी इंटर कॉलेज के बाहर देर रात दो बजे के करीब यह घटना हुई है। मारे गए शिक्षक का नाम धर्मेन्‍द्र था। वह वाराणसी से यूपी बोर्ड हाईस्‍कूल की कॉपी जमा कराने आए थे। हत्‍यारोपी हेडकांस्‍टेबल चन्‍द्र प्रकाश भी उनके साथ ही आया था। रात में इंटर कॉलेज का गेट बंद होने के चलते शिक्षक और सुरक्षा में तैनात दरोगा, हेडकांस्‍टेबल गाड़ी में ही विश्राम कर रहे थे।

इसी दौरान तंबाकू मांगने की बात को लेकर शिक्षक और हेडकांस्‍टेबल के बीच विवाद हो गया। बेकाबू हुए हेड कांस्‍टेबल ने अपनी कार्बइन गन से ताबड़तोड़ फायरिंग कर शिक्षक को मौत के घाट उतार दिया। मारे गए शिक्षक उत्‍तर प्रदेश के चंदौली जिले के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपी हेडकांस्टेबल को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस ने बताया कि बोर्ड परीक्षा की कॉपी जमा कराने के लिए वाराणसी से 14 मार्च को टीम चली थी। शिक्षक धर्मेन्‍द्र और हेडकांस्‍टेबल चंद्रपकाश इसी टीम में थे। 17 मार्च को रात में डेढ़ बजे के करीब वे मुजफ्फरनगर एसडी इंटर कॉलेज पहुंचे जहां उन्‍हें कॉपी जमा करानी थी। कॉलेज का गेट बंद होने के चलते वे कॉलेज के बाहर ही रुक गए। कंटेनर ड्राइवर के केबिन में दरोगा और एक अन्‍य शिक्षक आराम कर रहे थे। पीछे हेड कांस्‍टेबल, चंद्रप्रकाश, सहायक अध्‍यापक धर्मेन्‍द्र कुमार और दो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी आराम कर रहे थे। रात में हेड कांस्‍टेबल चंद्रप्रकाश ने नशा कर लिया था।

वह शिक्षक से बार-बार तंबाकू मांग रहा था। शिक्षक सोना चाहते थे। उन्‍होंने हेड कांस्‍टेबल के बार-बार तंबाकू मांगने पर एतराज किया तो हेड कांस्‍टेबल गुस्‍से से बेकाबू हो गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान शिक्षक ने मोबाइल पर ड्राइवर केबिन में आराम कर रहे दरोगा से हेड कांस्‍टेबल की शिकायत भी की लेकिन दरोगा जब तक उतरकर पीछे आते हेड कांस्‍टेबल ने शिक्षक पर कार्बाइन खोल दी। ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर शिक्षक को मौत के घाट उतार दिया। हत्‍यारोपी हेडकांस्‍टेबल चंद्र प्रकाश वाराणसी पुलिस लाइन में तैनात है।

Read Also: UPPSC Recruitment 2024 Advertisement released : चिकित्साधिकारी के 2532 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन हुआ जारी

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version