अयोध्या में श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लोकार्पण से पहले फ्लाइट का ट्रायल हुआ. एयरपोर्ट के अधिकारियों के सामने एयरक्राफ्ट को रनवे पर उतारा गया. सिविल एविएशन के अधिकारी आज एयर क्राफ्ट से अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचे. अयोध्या एयरपोर्ट पर अधिकारियों के साथ बैठक की. 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे.
सड़कें, रेलवे स्टेशन का काम भी युद्ध स्तर पर जारी
अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन समारोह में देश औऱ विदेश से बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे. समारोह में अब एक महीने से भी कम का समय बचा हुआ. इसलिए सड़कें, रेलवे और हवाई मार्गों को दूरस्त किया जा रहा है. अयोध्या धाम में रेलवे स्टेशन के कामों की तैयारी भी अंतिम चरण में है. रेलवे के अधिकारी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं. अयोध्या में 30 हजार करोड़ की परियोजनाओं पर काम चल रहा है.
रेलवे के बाद रोडवेज की बसें यातायात आवगमन के लिए सबसे सुलभ मानी जाती हैं. इसी कड़ी में मथुरा और आगरा से पहुंचने वाले भक्तों को अयोध्या तक पहुंचने के लिए मथुरा के भूतेश्वर और आगरा के आईएसबीटी से बस सेवा शुरू की गई है. उत्तर प्रदेश परिवहन आगरा परिक्षेत्र के सेवा प्रबंधक अनुराग यादव ने बताया कि यात्रियों की मांग को देखते हुए यह शुरुआत की गई है. अगर आवश्यकता पड़ी तो इन बसों की संख्या में और इजाफा किया जाएगा.