Home करियर UP Job Alert: यूपी में नर्सिंग ऑफिसर के 600 पदों पर भर्ती,...

UP Job Alert: यूपी में नर्सिंग ऑफिसर के 600 पदों पर भर्ती, कौन कर सकता है आवेदन

0

UP Nursing Officer Recruitment: उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेस ने नर्सिंग ऑफिसर पद पर बंपर भर्ती निकाली है.

वे कैंडिडेट्स जो इन पद पर आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे बताए गए प्रारूप में अंतिम तारीख के पहले अप्लाई कर सकते हैं. ये भी जान लें कि इन पद पर आवेदन केवल ऑनलाइन किया जा सकता है. इच्छुक अभ्यर्थी वेबसाइट upums.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन की प्रक्रिया 19 मई 2023 से शुरू हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तिथि 8 जून 2023 है। अनुसूचित जाति के 126, अनुसूचित जनजाति के 12, ओबीसी के 162, ईडब्ल्यूएस के 60 पद आरक्षित हैं। अनारक्षित वर्ग के 240 पद हैं।

कौन कर सकता है अप्लाई

इन पद पर अप्लाई करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट के पास नर्सिंग में बीएससी की डिग्री हो. ये डिग्री किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ली गई हो ये भी जरूरी है. इसके साथ ही कैंडिडेट का रजिस्ट्रेशन इंडियन नर्सिंग काउंसिल में होना जरूरी है.

जहां तक आयु सीमा की बात है तो इन पद के लिए 18 से 40 साल तक के कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं. आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी.

कैसे होगा सेलेक्शन

यूपीयूएमएस के इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा के बाद होगा. इसके लिए कैंडिडेट्स को एजुकेशनल क्वालीफिकेशन के हिसाब से शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा. इसके अलावा वर्क एक्सपीरियंस, लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए कैंडिडेट्स का चयन होगा. जो लिखित परीक्षा पास कर लेंगे उन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा. फाइनल सेलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा.

वेतनमान चयनित अभ्यर्थियों को 44,900 से लेकर 1,42,400 रुपये तक वेतन दिया जाएगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version