प्रदेश सरकार ने बजट में बेटियों को खास तवज्जो देते हुए कन्या सुमंगला योजना में मिलने वाली राशि 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार रुपये कर दी है। इसके लिए बजट में 700 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गयी है। वहीं महिलाओं और बच्चों को कुपोषण से मुक्त करने के लिए पुष्टाहार कार्यक्रम के लिए 5129 करोड़ दिए गए है।
प्रदेश की योगी सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष में हॉट कुक्ड मील योजना के तहत आंगनबाड़ी केन्द्रों में तीन से छह वर्ष आयुवर्ग के बच्चों को पका हुआ भोजना उपलब्ध करवाने की योजना शुरू की है। इस समय 79.37 लाख बच्चों को गर्म पका हुआ भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। प्रदेश के सभी 75 जिलों में 1,89,796 आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से छह माह से छह वर्ष आयुवर्ग के बच्चों,गर्भवती महिलाओं और धात्री माताओं के विकास की योजना चलाई जा रही हैं।
वृद्धावस्था पेंशन में दिए गए 29 करोड़ रुपये ज्यादा
प्रदेश के लगभग 55 लाख वरिष्ठ नागरिकों को वृद्धावस्था पेंशन 1000 रुपये प्रतिमाह की दर से प्रदान की जा रही है। वृद्धावस्था पेंशन के लिए 7377 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। पिछले बजट में इस योजना के लिए 7 हजार 248 रुपये का प्रावधान किया गया था। इस तरह से इस योजना में इस बार 29 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है।
एससी की छात्रवृत्ति के लिए दिए 1862 करोड़, पिछली बार से 370 करोड़ ज्यादा
इस बार के बजट में समाज कल्याण विभाग की अनुसूचित जाति व सामान्य वर्ग के छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति योजना 1862 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है। पिछले बजट में 1492 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया गया था। इस तरह से अनुसूचित जाति व सामान्य वर्ग के छात्रों को छात्रवृत्ति के लिए 370 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है।.
नई योजनाओं के लिए दिए 15.56 करोड़ रुपये
सरकार ने नई योजनाओं के लिए 15.56 करोड़ रुपये की व्यवस्था भी की है। इसके तहत अनुसूचित जातियों के कल्याण के लिए उप्र वरिष्ठ नागरिक कल्याण निधि में 5 करोड़ दिए गए हैं। इससे वरिष्ठ नागरिक विभिन्न सुरक्षा उपायों एवं कार्यक्रमों के जरिए शांतिपूर्वक, सुरक्षित एवं सम्मानजनक तरीके से जीवनयापन कर सकेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री जनजातीय आवासीय न्याय महाअभियान (पीएम जनमन) के तहत बिजनौर के असेवित क्षेत्रों में आवासीय विद्यालयों के लिए 7.66 करोड़ रुपये दिए गये हैं। बिजनौर में बोक्सा जनजाति के पीएम जनमन योजना के पात्र लाभार्थियों को आवास के निर्माण के लिए 2.90 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गयी है।