Home कानपुर UP Breaking News! कानपुर में ATM में हुई चोरी, मुंबई में बजा...

UP Breaking News! कानपुर में ATM में हुई चोरी, मुंबई में बजा अलार्म, जब तक पुलिस पहुंची, तब तक चोर……

0
UP Breaking News! कानपुर में ATM में हुई चोरी, मुंबई में बजा अलार्म, जब तक पुलिस पहुंची, तब तक चोर......

कानपुर में दो जगहों पर चोरों ने ATM में चोरी की कोशिश की. एक एटीएम पर जब चोर पहुंचा तो मुंबई के ऑफिस में अलार्म बज उठा. इसके बाद अफसरों ने सूचना पुलिस को दी. पुलिस जब तक मौके पर पहुंची, तब तक चोर फरार हो चुका था. लोगों का कहना है कि अगर अलार्म नहीं बजता तो चोर मशीन को ले जा सकते थे.

उत्तर प्रदेश में कानपुर के सीसामऊ में मंगलवार रात दो एटीएम (ATM) से चोरों ने चोरी को प्रयास किया. इस दौरान मुंबई हेड ऑफिस में अलार्म बज उठा. इसके बाद अधिकारियों ने एजेंसी को अलर्ट किया और तुरंत सूचना पुलिस को दी गई. इसके बाद जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक चोर फरार हो चुका था.

जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात सीसामऊ थाने से कुछ दूरी पर स्थित पी रोड पर लगे आईडीबीआई बैंक के एटीएम का शीशा तोड़कर चोर ने अंदर घुसने का प्रयास किया. लोगों को जब कुछ आहट हुई तो वह फरार हो गया.

इसके बाद आनंदबाग चौराहे पर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में चोर पहुंचा, जहां उसने एटीएम में लगे कैमरे और वायरिंग को काटकर बैग में भर लिया. एटीएम में पड़ा डस्टबिन भी चोर साथ ले गया. पुलिस के पहुंचने से पहले यहां से चोर फरार हो गया.

जहां-जहां पहुंचे चोर, वहां तैनात रहती है पुलिस पिकेट

घटना वाली इन दोनों जगहों पर पुलिस पिकेट रहती है. मामले की जानकारी के बाद पुलिस के पहुंचने से पहले चोर वहां लगे तीन सीसीटीवी कैमरे लेकर भाग निकला. जिस स्थान पर चोरी का प्रयास हुआ है, उस चौराहे पर पिकेट लगती है. चौराहे पर कई एटीएम हैं.

लोगों का कहना है कि यदि कैमरे का तार काटने पर बैंक के अधिकारियों को अलार्म बजने पर जानकारी न होती तो चोर एटीएम मशीन ले जा सकते थे. मुंबई में अलार्म बजते ही नजदीकी थाने की पुलिस को सूचना दी गई. इसके बाद पुलिस फोर्स को मौके पर भेजा गया, लेकिन तक तक चोर रफूचक्कर हो गया.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version