Home नौकरी UP Anganwadi Bharti Notification : यूपी में जल्द ही होगी 531 आंगनबाड़ी...

UP Anganwadi Bharti Notification : यूपी में जल्द ही होगी 531 आंगनबाड़ी भर्ती, यहाँ जानें योग्यता से चयन प्रक्रिया तक का पूरा प्रोसेस

0
UP Anganwadi Bharti Notification : यूपी में जल्द ही होगी 531 आंगनबाड़ी भर्ती, यहाँ जानें योग्यता से चयन प्रक्रिया तक का पूरा प्रोसेस

UP Anganwadi Bharti Notification : यूपी में जल्द ही होने वाली है 531 पदों पर आंगनबाड़ी भर्ती आपको बता दें, उत्तर प्रदेश बाल विकास परियोजना के तहत लखनऊ में आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों के 531 खाली पदों पर भर्ती होगी। इस बार इच्छुक महिला अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसका विज्ञापन भी एक-दो दिनों में जारी हो जाएगा। विज्ञापन की तारीख से 21 दिनों तक अभ्यर्थी विभाग की वेबसाइट https//upanganwadibharti.in पर आवेदन कर सकेंगी। लखनऊ में 2730 आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यकर्त्रियों के 531 पद रिक्त हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता इंटर (12वीं) पास है। आइये जानते हैं योग्यता से लेकर चयन प्रक्रिया तक का कम्पलीट प्रोसेस।

अधिकतम योग्यता एमए हो सकती है। इस पद के लिए 18 से 35 वर्ष तक की महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं। उन्होंने बताया कि जिस ग्राम पंचायत (ग्रामीण क्षेत्र) और वार्ड (शहरी क्षेत्र) में पद रिक्त होगा, उसी वार्ड या पंचायत में निवास करने वाली महिलाएं ही आवेदन करने के लिए पात्र होंगी। चयन मेरिट के आधार पर होगा। इसके लिए पांच सदस्यीय जिला चयन समिति का गठन किया गया है। इस भर्ती से पहले कार्यकर्त्रियों के 57 पद सहायिकाओं की पदोन्नति से भरे जा चुके हैं।

खाली पदों की संख्या

  • अलीगंज 70
  • आलमनगर 53
  • बीकेटी 56
  • मलिहाबाद 36
  • चिनहट 49
  • गोसाईंगंज 49
  • काकोरी 37
  • माल 48
  • मोहनलालगंज 51
  • सरोजनीनगर 82

इनको मिल सकती है वरीयता

  1. कार्यकर्त्री पद पर पहली वरीयता बीपीएल विधवा महिला, बीपीएल तलाकशुदा व बीपीएल परित्यकता को मिलेगा। इसके बाद बीपीएल श्रेणी की महिला को वरीयता दी जाएगी।
  2. इन श्रेणियों में अभ्यर्थी नहीं मिलने पर अन्य महिलाओं को मौका मिलेगा। आवेदन के साथ शैक्षिक योग्यता के सभी अंकपत्र व प्रमाणपत्र, तहसील से जारी आय, जाति व निवास प्रमाणपत्र भी लगाना होगा।

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version