Home नौकरी IAS IPS की खान है ये यूपी का ये गांव, बेटे, बहू...

IAS IPS की खान है ये यूपी का ये गांव, बेटे, बहू और बेटियां हैं IAS PCS अफसर

0
IAS IPS की खान है ये यूपी का ये गांव, बेटे, बहू और बेटियां हैं IAS PCS अफसर

Madhopatti Village of UP: संयोग से इस छोटे से गांव में अफसरों की संख्या इतनी ज्यादा है कि स्थानीय त्योहारों के दौरान पूरे गांव की सड़कों पर पहले लाल और नीली बत्ती वाली कारें हुआ करती थीं.

IAS और IPS हाई-प्रोफाइल जॉब्स हैं लेकिन इन एग्जाम्स को पास करना बहुत मुश्किल है. कई कैंडिडेट्स इन यूपीएससी परीक्षाओं को क्रैक करने के लिए सालों तक तैयारी करते हैं और इसके बाद भी उनमें से अधिकांश ठीक रैंक प्राप्त करने में विफल रहते हैं. हालांकि, उत्तर प्रदेश में माधोपट्टी नाम का एक गांव है जिसे IAS और IPS की फैक्ट्री कहा जाता है.

इसे भी पढ़ें – India Post Recruitment 2023: GDS के 12828 पद पर आवेदन करने का सुनहरा मौका, आवेदन के लिए बचे हैं सिर्फ इतने दिन

ऐसा किस लिए? ऐसा इसलिए है क्योंकि पूर्वी जौनपुर जिले के इस छोटे से गांव के 75 परिवारों में 47 IAS, IFS, IRS और IPS अधिकारी हैं. इसने माधोपट्टी को भारत में सिविल सर्विसेज में काम करने वालों का सबसे ज्यादा संख्या वाला गांव बना दिया है.

आमतौर पर, ऐसी परीक्षाओं में शामिल होने वाले उम्मीदवार प्रसिद्ध कोचिंग क्लासेज में शामिल होते हैं. हैरानी की बात यह है कि माधोपट्टी में इस तरह का कोई कोचिंग क्लास या ट्रेनिंग सेंटर नहीं है. फिर भी उम्मीदवार अपनी लगन और कड़ी मेहनत से यूपीएससी की परीक्षाओं में इतनी बड़ी संख्या में सफल हुए हैं.

संयोग से इस छोटे से गांव में अफसरों की संख्या इतनी ज्यादा है कि स्थानीय त्योहारों के दौरान पूरे गांव की सड़कों पर पहले लाल और नीली बत्ती वाली कारें हुआ करती थीं.

5 IAS from one family

गांव पहली बार सुर्खियों में तब आया जब एक परिवार के 5 लोग आईएएस अधिकारी बने. 1995 में, इस गांव के विनय सिंह आईएएस अधिकारी बने और उसके बाद, सालों में इस परिवार के 4 और उम्मीदवारों ने सफलतापूर्वक आईएएस परीक्षा पास की. इस गांव में बेटे, बहू और बेटियां सब आईएएस अफसर हैं.

दिलचस्प बात यह है कि न केवल पुरुष बल्कि इस गांव की महिलाएं भी बिना किसी कोचिंग क्लास या ट्रेनिंग के आईएएस और आईपीएस अधिकारी बन गई हैं. यही वजह है कि माधोपट्टी को अब आईएएस और आईपीएस की फैक्ट्री के नाम से जाना जाता है.

इसे भी पढ़ें – Realme इस दिन लॉन्च करेगा 5 मिनट में फुल चार्ज होने धाँसू स्मार्टफोन

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version