Home मेरठ यूपी के मेरठ शहर के संवेदनशील क्षेत्र खैरनगर में शुक्रवार रात अवंतीबाई...

यूपी के मेरठ शहर के संवेदनशील क्षेत्र खैरनगर में शुक्रवार रात अवंतीबाई लोधी शोभायात्रा के दौरान बवाल

0
अवंतीबाई लोधी शोभायात्रा के दौरान बवाल

यूपी के मेरठ शहर के संवेदनशील क्षेत्र खैरनगर में शुक्रवार रात अवंतीबाई लोधी शोभायात्रा निकाले जाने के दौरान बवाल हो गया। शोभायात्रा के दौरान दूसरे समुदाय के बच्चे के सिर में चोट लग गई, इसके बाद पथराव शुरू हो गया। क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति पैदा हो गई। पथराव की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस ने दोनों समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। शोभायात्रा पर हमले की सूचना जब भाजपाइयों को लगी तो वह रात को बुढ़ाना गेट चौकी पर जमा हो गए।

आधी रात को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताड़ा भी मौके पर पहुंचे। इससे पहले, मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक (नगर) और पुलिस अधीक्षक (अपराध) ने बड़ी मुश्किल से दोनों समुदाय के लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया।

पुलिस अधीक्षक (नगर) आयुष विक्रम सिंह ने शनिवार सुबह घटना के बारे में बताया कि दो पक्षों में डीजे को लेकर विवाद हुआ था, जिसे शांत करा दिया गया है। उन्होंने बताया, ”डीजे कैबिनेट अचानक एक बच्चे के सिर पर गिर गया था, जिससे उसके सिर से खून निकलने लगा। खून देखकर बच्चे के समुदाय के लोग चिल्लाकर डीजे बंद करने के लिए कहने लगे। इसी बात को लेकर उनका आपस में विवाद हुआ।

फिलहाल, स्थिति पूरी तरह से सामान्य है। कहीं कोई तनाव नहीं है।” सिंह के अनुसार, अभी इस घटना को लेकर कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि जहां तक पथराव करने वालों की बात है, तो घटनास्थल व आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और पथराव करने वालों की पहचान करके उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Read Also:

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version