Home कानपुर घर में थी बहन की शादी भाई ने लगाया फांसी का फंदा,...

घर में थी बहन की शादी भाई ने लगाया फांसी का फंदा, ख़ुशी की जगह पसरा मातम

0
घर में थी बहन की शादी भाई ने लगाया फांसी का फंदा, ख़ुशी की जगह पसरा मातम

यूपी के कानपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां किदवई नगर के नटवनटोला में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। सोमवार रात बहन वरमाला डाल रही थी, तभी भाई ने घर जाकर फांसी लगा ली। युवक बोलने-सुनने में असमर्थ था। परिजन आत्महत्या की वजह नहीं बता सके। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

नटवनटोला कच्ची बस्ती निवासी मुन्नालाल का 28 साल का बेटा सौरभ घर के पास स्थित टेंट हाउस में नौकरी करता था। सोमवार को बहन सोनम की शादी थी। घर के पास स्थित धर्मशाला से शादी थी। रात बारात आई और जयमाल की तैयारियां चल रही थीं। तभी सौरभ वहां से हट गया। लोगों ने ढ़ूंढ़ा पर वह नहीं मिला। रात करीब 1130 बजे भाई रोहन और अनुज उसे ढूंढते हुए घर पहुंचे।

कमरे में रस्सी के फंदे के सहारे सौरभ का शव देखकर दंग रह गए। घटना की जानकारी मिलते ही खुशियां मातम में बदल गईं। किदवई नगर थाना पुलिस पहुंची। परिजन आत्महत्या की वजह नहीं बता सके हैं। किदवई नगर थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।

गंगापुर कॉलोनी के युवक ने भी की खुदकुशी

सेन पश्चिमपारा अटल पार्क गंगापुर कॉलोनी निवासी आशीष बाजपेई ने फांसी लगा ली। वह प्राइवेट नौकरी करता था। मृतक के परिवार में पत्नी रूपाली, मां पुष्पा हैं। परिजनों के मुताबिक, सोमवार को मां और पत्नी एक रिश्तेदार के घर कथा में गई थीं। वह भी घर बंद कर ड्यूटी पर चला गया था। कथा सुनकर पत्नी और मां घर लौटीं तो उसका शव फंदे से लटका देखा। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

इसे भी पढ़ें –

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version