Home बिजनेस Sarkari Pension Yojana: अब सरकार हर महीने इस पेंशन के तहत देगी...

Sarkari Pension Yojana: अब सरकार हर महीने इस पेंशन के तहत देगी 5000 रुपये, इतने साल तक मिलेगी पेंशन

0

Atal Pension Yojana: सरकार भी कई तरह की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाओं को चला रही है, जिसमें लोग निवेश करके अच्छा रिटर्न कमा रहे हैं।

अगर आप भी ऐसी किसी योजना में निवेश करना चाहते हैं, तो आप अटल पेंशन योजना में निवेश कर सकते हैं। इस योजना को साल 2015 में शुरू किया गया था और मौजूदा समय में इस योजना से काफी संख्या में लोग जुड़े हुए हैं।

60 की उम्र के बाद हर महीने मिलेगी पेंशन

अटल पेंशन योजना (APY) की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2015 में की थी, जिसका मकसद असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा देते हुए उन्हें 60 साल की उम्र पूरी होने के बाद हर महीने 5000 रुपये की आर्थिक मदद देनी है।

ये लोग जुड़ सकते हैं योजना से:-
  • आवेदन करने वाला शख्स भारत का नागरिक हो
  • उसकी उम्र 18 से 40 साल के बीच हो
  • बैंक खाता हो, जो आधार से लिंक हो
  • पहले से इस योजना का लाभ न ले रहा हो।

हर महीने सिर्फ 42 रुपये कर सकते हैं निवेश

अटल पेंशन योजना में निश्चित रकम लेने के लिए आपको हर महीने न्यूनतम 42 रुपये और अधिकतम 1454 रुपये 60 साल की उम्र तक करना होता है। अगर आप हर महीने 42 रुपये निवेश करते हैं तो 60 की उम्र के बाद आपको 1,000 रुपये महीना पेंशन मिलेगी। वहीं 1454 रुपये हर महीने जमा करने पर 60 की उम्र के बाद 5,000 रुपये पेंशन मिलेगी।

ऐसे जुड़ सकते हैं योजना से:-

स्टेप 1

  • अटल पेंशन योजना से जुड़ने के लिए सबसे पहले योजना के आधिकारिक पोर्टल enps.nsdl.com/eNPS/NationalPensionSystem.html पर जाएं
  • जहां आपको ‘एपीवाई एप्लीकेशन’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद अपने आधार कार्ड की जानकारी दर्ज करनी है
स्टेप 2
  • अब आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आया होगा, जिसे यहां दर्ज करें
  • इसके बाद अपने बैंक खाते की जानकारी भरें और फिर ये वेरिफाई होगी जिसके बाद आपका बैंक खाता सक्रिय हो जाएगा
  • अब प्रीमियम और नॉमिनी के बारे में जानकारी देनी है
  • आखिर में ई-साईन करने हैं और इसके वेरिफिकेशन होने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।

अटल पेंशन योजना में नामांकन की संख्या इसके शुरू होने के बाद से लगातार बढ़ी है। 2021-22 की तुलना में 2022-23 में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version