Home देश Rs 75 Coin: इस द‍िन जारी होगा 75 रुपये का स‍िक्‍का, जानें...

Rs 75 Coin: इस द‍िन जारी होगा 75 रुपये का स‍िक्‍का, जानें सिक्के की खास बातें…

0

75 rupees coin: Prime Minister Narendra Modi 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करने वाले हैं. इस मौके पर 75 रुपये का नया सिक्का भी जारी होगा, जिसमें कई खासियतें होंगी.

Finance Ministry ने नए सिक्के की ढलाई को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. Parliament House के शुभारंभ के मौके को चिह्नित करने के लिए व‍ित्‍त मंत्रालय ने इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी है. सिक्के पर संसद परिसर और नए संसद भवन की छवि होगी.

Finance Ministry की अधिसूचना के अनुसार, नए संसद भवन के उद्घाटन के अवसर पर 75 रुपये का सिक्का (Rs 75 Coin) लॉन्च किया जाएगा. इस सिक्के का वजन 35 ग्राम होगा. इसमें 50 फीसदी चांदी और 40 फीसदी कॉपर का मिश्रण होगा. वहीं 5-5 फीसदी निकल और जिंक धातु होंगे.

समारोह में ये पार्ट‍ियां होंगी शाम‍िल

सत्तारूढ़ एनडीए (NDA) के 18 सदस्यों के अलावा, भाजपा समेत सात गैर-एनडीए दल इस समारोह में शामिल होंगे. आपको बता दें बसपा, शिरोमणि अकाली दल, जनता दल (सेक्युलर), लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), वाईएसआर कांग्रेस, बीजद और टीडीपी ऐसे गैर एनडीए दल हैं, जिनके इस समारोह में उपस्थित होने की उम्मीद है.

ऐसा होगा नया सिक्का

75 रुपये के इस नए सिक्के के अगले हिस्से पर अशोक स्तंभ के नीचे मूल्यवर्ग 75 रुपये लिखा होगा. इसके अलावा दाएं व बाएं हिन्दी और अंग्रेजी में भारत लिखा होगा. वहीं सिक्के के दूसरे हिस्से में नए संसद भवन का चित्र होगा, जिसके ऊपर हिन्दी में और नीचे अंग्रेजी में संसद संकुल लिखा होगा. संसद के चित्र के ठीक नीचे वर्ष 2023 अंकित होगा.

विपक्षी दलों ने नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा क‍ि उनकी सरकार के अहंकार ने संसदीय प्रणाली को ध्वस्त कर दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आरोप लगाते हुए ट्वीट किया कि मोदी जी, संसद जनता द्वारा स्थापित लोकतंत्र का मंदिर है. राष्ट्रपति का पद संसद का प्रथम अंग है. आपकी सरकार के अहंकार ने संसदीय प्रणाली को ध्वस्त कर दिया है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version