Home वाराणसी PM Modi जल्द ही काशीवासियों को देंगे 250 करोड़ की सौगात, इन...

PM Modi जल्द ही काशीवासियों को देंगे 250 करोड़ की सौगात, इन पांच स्टेशनों का जल्द ही होगी सुंदरीकरण

0

PM Modi : डीआरएम विनीत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत बनारस स्टेशन पर 53 करोड़ रुपये की लागत से यात्री सुविधाओं में सुधार एवं विस्तार किया जायेगा। प्रथम प्रवेश द्वार को आकर्षक स्वरूप दिया जायेगा और सर्कुलेटिंग एरिया को बेहतर किया जाएगा।

पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के डीआरएम विनीत कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि छह अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमृत भारत स्टेशन के तहत चयनित बनारस समेत पांच स्टेशनों के सुंदरीकरण, पुनर्विकास का शिलान्यास करेंगे। लगभग ढाई सौ करोड़ से इन स्टेशनों पर एयरपोर्ट सरीखी सुविधाएं यात्रियों को मुहैया कराई जाएंगी।

डीआरएम विनीत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत बनारस स्टेशन पर 53 करोड़ रुपये की लागत से यात्री सुविधाओं में सुधार एवं विस्तार किया जायेगा। प्रथम प्रवेश द्वार को आकर्षक स्वरूप दिया जायेगा और सर्कुलेटिंग एरिया को बेहतर किया जाएगा। इस योजना के अन्तर्गत बनारस स्टेशन के एप्रोच रोड का चौड़ीकरण एवं प्रथम प्रवेश द्वार के सर्कुलेटिंग एरिया में ड्रेनेज व्यवस्था में सुधार का कार्य, अत्याधुनिक प्रसाधन केन्द्रों का निर्माण एवं सर्विस बिल्डिंग में सुधार आदि कार्य किये जायेंगे। यात्रियों की सुविधा के लिये नौ लिफ्ट, दो एस्केलेटर वी 12 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज (एफ.ओ.बी.) का निर्माण किया जायेगा।

स्टेशन के दोनों प्रवेश द्वारों पर मिलेंगी समान सुविधायें, अन्तर्राष्ट्रीय साइनेज एवं आकर्षक फसाड लाइटिंग से स्टेशन की सुन्दरता देखने योग्य होगी। इन कार्यों के – बनारस स्टेशन आने वाले यात्रियों को एक विशेष अनुभूति होगी और यात्रा चिरस्मरणीय बनेगी।

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत वाराणसी सिटी स्टेशन पर 60 करोड़ रुपये की लागत से यात्री सुविधाओं में सुधार एवं विस्तार किया जायेगा। इस योजना के अन्तर्गत वाराणसी सिटी स्टेशन भवन को आकर्षक स्वरूप दिया जायेगा। इस स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया, एप्रोच रोड एवं प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर सुधार का कार्य किया जायेगा योजना के अन्तर्गत आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित वेटिंग हॉल एवं प्रसाधनों का निर्माण किया जायेगा। इस स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिये, 05 लिफ्ट, 04 एस्केलेटर के साथ 12 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज (एफ.ओ.बी.) का प्रावधान किया जायेगा। स्टेशन की सुन्दरता में चार चांद लगाने के लिये, फसाड लाइटिंग लगाई जायेगी। इसके साथ ही आजमगढ़, बलिया और देवरिया सदर स्टेशनों का सुंदरीकरण किया जायेगा।

Read Also:  त्यौहार से पहले PM मोदी ने यूपी के किसानो के खाते में भेजे भेजी 14वीं किस्त, तुरंत चेक करें आपके खाते में पैसे आये या नहीं

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version