Home बिजनेस PM Kisan Yojana: अब इन किसानों को हर साल मिलेंगे 12000 रुपये,...

PM Kisan Yojana: अब इन किसानों को हर साल मिलेंगे 12000 रुपये, इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

0

PM Kisan Yojana: केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं का मकसद किसानों के जीवन स्तर को ठीक करना है।

इसके साथ ही उन्हें आर्थिक सुरक्षा भी मुहैया कराना है। ऐसे ही केंद्र सरकार की ओर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना चल रही है। इस बीच महाराष्ट्र में शिंदे सरकार ने भी ‘नमो किसान महा सम्मान निधि योजना’ की शुरुआत कर दी है।

इस योजना के तहत महाराष्ट्र के किसानों को हर साल 6000 रुपये मिलेंगे। ये 6000 रुपये केंद्र सरकार के अतिरिक्त होंगे। ऐसे में महाराष्ट्र में किसानों को अब हर साल 12,000 रुपये मुहैया कराए जाएंगे। बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए जाते हैं। ये पैसे किसानों को साल भर मे तीन किश्तों में दिए जाते हैं। हर एक किश्त में किसानों को 2,000 रुपये मिलते हैं। इसी तरह अब महाराष्ट्र के किसानों को भी हर किश्त में 2000 रुपये मिलेंगे। दरअसल, महाराष्ट्र सरकार ने मार्च 2023 में बजट पेश करते हुए किसानों के लिए नमो किसान महासम्मान निधि योजना की शुरुआत की घोषणा की थी।

अब राज्य कैबिनेट ने इस योजना को मंजूरी देते हुए लागू कर दिया है। नमो किसान महासम्मान निधि योजना के तहत महाराष्ट्र सरकार लाभार्थी किसानों को सालाना 6.000 रुपये देगी। जबकि, किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के तहत भी 6,000 रुपये मिलते हैं। इस तरह महाराष्ट्र के किसानों को अब सालाना 12,000 रुपये मिलेंगे।

नमो किसान महासम्मान निधि योजना के लिए महाराष्ट्र सरकार ने 6,900 करोड़ रुपये का बजट खर्च होगा। जिसे राज्य सरकार पहले ही घोषित कर चुकी है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version