Home देश Non Stop Flight: अब मुंबई से इन 11 शहरों के के लिए...

Non Stop Flight: अब मुंबई से इन 11 शहरों के के लिए डेली चलेंगी नॉन स्टॉप डायरेक्ट फ्लाइट्स, यहाँ देखें लिस्ट

0

Non Stop Direct Flight: एयर इंडिया ने अपने यात्रियों को इस छुट्टी के मौसम में एक नई सौगात दी है. एयर इंडिया ने एक,दो नहीं बल्कि 11 शहरों के लिए नॉन स्टॉप डायरेक्ट फ्लाइट्स का ऐलान किया है.

इनमें से कई शहरों के लिए रोजाना दो, तीन  से लेकर चार फ्लाइट्स है. एयर इंडिया के ट्वीट के मुताबिक मुंबई से अहमदाबाद के लिए रोजाना दो नई नॉन स्टॉप डायरेक्ट फ्लाइट्स चलेंगी. जयपुर के लिए मुंबई से दो डेली नॉन स्टॉप फ्लाइट्स होगी. मुंबई टू नागपुर तीन नॉन स्टॉप डेली फ्लाइट्स हैं. वहीं, इस गर्मियों की छुट्टियों में गोवा जाने की प्लान कर रहे यात्रियों के लिए सबसे अधिक फ्लाइट्स हैं. मुंबई से गोवा के लिए रोजाना चार नॉन स्टॉप फ्लाइट्स हैं.

कोच्ची के लिए मुंबई से रोजाना चार नॉन स्टॉप फ्लाइट्स शुरू होंगी. अमृतसर के लिए एक नॉन स्टॉप फ्लाइट रोज होगी. मुंबई से मैंगलोर के लिए एयर इंडिया की दो नॉन स्टॉप डायरेक्ट फ्लाइट्स चलेंगी. गुजरात के राजकोट के लिए मुंबई से दो नॉन स्टॉप डेली फ्लाइट्स चलेंगी. गुजरात के ही वडोदरा के लिए दो, दक्षिण के शहर कोयंबटूर से रोजाना एक डायरेक्ट नॉन स्टॉप फ्लाइट्स उड़ान भरेंगी.

एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) लगभग 19,000 तीर्थयात्रियों को लेकर जयपुर, चेन्नई, कोझिकोड और कन्नूर से स्पेशल हज उड़ाने संचालित करने वाली है.  पहले चरण में, क्रमश: जयपुर और चेन्नई  से मदीना और जेद्दा के लिए कुल 46 उड़ानें संचालित की जाएगी.

जिसकी पहली उड़ान 21 मई को जयपुर से जा चुकी है. इसके बाद दूसरे चरण में, Air India 13 जुलाई से 2 अगस्त तक 43 उड़ानें संचालित करके तीर्थयात्रियों को जयपुर और चेन्नई वापस लाएगी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version