Metro Ticket WhatsApp Service: दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले कई सारे लोगों के पास कार्ड नहीं होता है जिस वजह से उनको टोकन लेना पड़ता है। यही कारण है कि टोकन लेने के लिए कई बार लंबी लाइनों में लगना पड़ता है।
दिल्ली मेट्रो को संचालित और मैनेज करने वाली संस्था DMRC ने वॉट्सऐप के जरिए टिकट या टोकन लेने की सुविधा को शुरु किया है। राजधानी दिल्ली और इससे सटे एनसीआर इलाके मेट्रो से यात्रा करने के एक्सपीरियंस को और भी ज्यादा बेहतर बनाने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन वॉट्सऐप बेस्ड टिकटिंग को शुरू किया है। जिसके जरिए यात्री वॉट्सऐप से ही टिकट बुक कर पाएंगे।
हालांकि फिलहाल इस सुविधा का लाभ केवल एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर मिल रहा है। वॉट्सऐप टिकटिंग सिस्टम में क्यूआर कोड के जरिए ई-टिकट को जनरेट किया जाता है। इस सुविधा से ना केवल यात्रियों का समय बचेगा बल्कि उनको लाइन लगाने की झंझट से भी मुक्ति मिल जाएगी। इस मौके पर डीएमआरसी ने ट्वीट करते हुए कहा कि अपने यात्रियों को और भी बेहतर ट्रैवेल एक्सपीरियंस देने के लिए दिल्ली मेट्रो ने आज एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर वॉट्सऐप बेस्ड टिकट सर्विस को शुरू कर दिया है।
WhatsApp से ऐसे बुक कर पाएंगे टिकट
WhatsApp के जरिए टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में DMRC का ऑफीशियल वॉट्सऐप नंबर 9650855800 सेव करना होगा। इसके बाद आपको वॉट्सऐप पर जाकर उस नंबर पर ‘hi’ लिख कर एक मैसेज को भेजना होगा। इसके बाद आपको लिस्ट से सेलेक्ट करके टिकट खरीदना होगा। इसके बाद आपको अंतिम यात्रा टिकट या फिर से टिकट लेने के ऑप्शन को चुनना होगा।
इसके बाद सोर्स स्टेशन और डेस्टिनेशन को सेलेक्ट करके आपको जितने टिकट चाहिए उतने टिकट को खरीदना होगा। इसके बाद आपको इंटिग्रेटेड पेमेंट गेटवे का इस्तेमाल करके क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या फिर यूपीआई के जरिए पेमेंट करना होगा। जिसके बाद आपको वॉट्सऐप पर एक क्यूआर कोड मिलेगा। आप इसे स्कैन करके यात्रा कर पाएंगे।