Home करियर LU Admission 2024 started : कालीचरण कॉलेज, नवयुग कॉलेज समेत इन महाविद्यालयों...

LU Admission 2024 started : कालीचरण कॉलेज, नवयुग कॉलेज समेत इन महाविद्यालयों में एडमिशन शुरू

0
LU Admission 2024 started

लखनऊ विश्वविद्यालय से संबद्ध कई कॉलेजों में स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों के लिए काउंसलिंग और दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसमें नवयुग कन्या महाविद्यालय, कालीचरण पीजी, केकेवी और डीडीयू गर्ल्स समेत अन्य कॉलेज शामिल हैं। नवयुग कन्या में स्नातक के प्रवेश शुरू नवयुग कन्या महाविद्यालय में स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों में एडमिशन आरंभ हो गए हैं। प्राचार्या प्रो. मंजुला उपाध्याय ने बताया कि बीए 700, बीएससी 190 और बीकॉम की 240 सीट के लिए प्रवेश शुरू कर दिए गए हैं। आवेदन करने वाली छात्राएं आकर दाखिला ले सकती हैं।

मेरिट के अनुसर दाखिले लिए जाएंगे प्राचार्या का कहना है कि सिर्फ बीएससी जेडबीसी कार्यक्रम के लिए मेरिट जारी की जाएगी। उसके अनुसार प्रवेश होंगे। कालीचरण पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. चंद्रमोहन उपाध्याय बताते हैं कि बीए 800, बीकॉम 360, बीएससी 240 और बीजेएमसी, बीएलआईएससी व बीबीए की 60-60 सीटों के लिए दाखिले लिए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार बता दें कि मेरिट लिस्ट भी जारी कर दी गई है। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी आकर एडमिशन ले सकते हैं।

केकेवी में एक से काउंसलिंग

चारबाग स्थित बप्पा श्री नारायण वोकेशनल पीजी कॉलेज (केकेवी) में स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए एक जून से काउंसलिंग शुरू की जाएगी। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

बीए रेगुलर की 700, बीएससी मैथ्स रेगुलर की 350 सीटें प्राचार्य प्रो. संजय मिश्रा कहते हैं कि बीए रेगुलर 700, बीएससी मैथ्स रेगुलर 350, बीएससी बायो रेगुलर 350, बीएससी सेल्फ फाइनेंस 80 और बीकॉम सेल्फ फाइनेंस 240 सीट के लिए एक जून से काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर एडमिशन दिए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए कॉलेज में या कॉलेज की वेबसाइट पर संपर्क करें।

इसे भी पढ़ें –

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version