Kanpur news : ईद जैसे बड़े त्यौहार पर राजनीतिक दलों, प्रशासन, सामाजिक संघठन के लोगों ने ईदगाह के बाहर अपने-अपने मिलन कैंप बना रखे हैं. यहां पर नमाज खत्म होने के बाद सभी एक दूसरे से गले मिलकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते हैं. इसी बीच आचार संहिता लागू होने के चलते कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने समाजवादी पार्टी के विधानसभा प्रत्याशी रहे नेता सम्राट विकास को गिरफ्तार कर लिया. लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है. हर पार्टी अपने वोटों को लेकर जागरुक है. ईद जैसे बड़े त्यौहार पर राजनीतिक दलों, प्रशासन, सामाजिक संघठन के लोगों ने ईदगाह के बाहर अपने-अपने मिलन कैंप बना रखे हैं. यहां पर नमाज खत्म होने के बाद सभी एक दूसरे से गले मिलकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते हैं. इसी बीच आचार संहिता लागू होने के चलते कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने समाजवादी पार्टी के विधानसभा प्रत्याशी रहे नेता सम्राट विकास को गिरफ्तार कर लिया.
सम्राट की गिरफ्तारी की वजह यह बताई जा रही है की अर्मापुर ईदगाह में सम्राट विकास आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया गया है. कहा जा रहा है की सपा नेता पार्टी बैनर लगाकर बैठे थे. अरमापुर में नमाज के दौरान नमाजियों से मिलने के लिए पहुंचे थे समाजवादी पार्टी के नेता विकास सम्राट, लेकिन नमाज शुरु होते ही पुलिस ने समाजवादी पार्टी नेता विकास सम्राट को गिरफ्तार कर लिया.
सपा नेता ने किया गिरफ्तारी का विरोध
इसके बाद से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी आलोक मिश्रा के साथ कानपुर के आर्य नगर के समाजवादी पार्टी विधायक अमिताभ बाजपाई अपने नेता को गिरफ्तार किए जाने का विरोध दर्ज करने अरमापुर पहुंचे. लेकिन जब तक वह पहुंचते तब तक कानपुर पुलिस ने गिरफ्तार नेता को पास के थाना पनकी भेज दिया थी. थाने पर पहुंच कर सैकड़ों गत इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की.
आचार संहिता उल्लंघन का आरोप
पूरे मामले में बढ़ते हंगामे के बाद पनकी थाने में भारी फोर्स भेजा गया और साथ में अधिकारी भी पहुंचे. पुलिस उपायुक्त पश्चिम श्री विजय ढुल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ईदगाह के बाहर विकास सम्राट का बैनर पुलिस ने हटवाया तो इससे चिढ़कर नेता जी पुलिस से ही अनावश्यक बहस करने लगे. इस पर मौके से विकास सम्राट को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. विकास सम्राट के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन और पुलिस के काम में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई की जा रही है.
सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने लगाया आरोप
वहीं पूरे प्रकरण में समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेई का कहना है कि उनके नेता को जबरन टारगेट किया गया है वह वहां पर लोगों को ईद की मुबारकबाद देने पहुंचे थे कोई भी बैनर वहां नहीं लगाए गए थे. वहीं इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी आलोक मिश्रा भी थाना पनकी पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से इस संबंध में अनावश्यक कार्रवाई की शिकायत की.
इसे भी पढ़ें –
- UP Politics news : संत प्रेमानंद से मिलने पहुंचे कांग्रेस नेता अजय राय, महाराज ने कहा- ये करोगे तो सफलता जरूर मिलेगी
- How to become a social media specialist? : कैसे बने सोशल मीडिया स्पेशलिस्ट? यहां जानें स्पेशलिस्ट बनने का पूरा प्रोसेस
- upmsp up board result 2024 : यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर के रिजल्ट पर आया बड़ा अपडेट, तुरंत चेक करें