Home नौकरी Job Alert 2024: खुशखबरी! 5000 से ज्यादा पदों पर होने वाली है...

Job Alert 2024: खुशखबरी! 5000 से ज्यादा पदों पर होने वाली है भर्ती, जानें डिटेल

0

Job Alert 2024: प्राइवेट सेक्टर में जॉब की तलाश कर रहे युवाओं को अगर अभी तक जॉब नहीं मिल पाई है, तो ऐसे सभी युवाओं का यह सपना फरवरी के अंतिम सप्ताह या मार्च के प्रथम सप्ताह में पूरा हो सकता है. क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय द्वारा फरवरी माह के अंतिम सप्ताह अथवा मार्च के प्रथम सप्ताह में बडे़ स्तर पर रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा.

जिसमें 100 कंपनियों के प्रतिनिधि युवाओं को साक्षात्कार लेंगे. इसमें 5000 से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने पर फोकस है. क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के सहायक निदेशक शशि भूषण उपाध्याय ने लोकल-18 से खास बातचीत करते हुए बताया कि प्रोफेशनल कोर्स में अध्ययन करने वाले जो भी युवा मैनेजमेंट के बारे में अच्छे से जानते हैं, ऐसे सभी युवाओं को अच्छे पैकेज की नौकरी उपलब्ध करने पर फोकस किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इसको लेकर विभिन्न कंपनियों से संपर्क किया जा रहा है. 27 फरवरी या फिर मार्च के प्रथम सप्ताह में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा.

जिसमें 100 कंपनियां के प्रतिनिधि आएंगे. ऐसे में जो भी युवा जॉब की तलाश कर रहे हैं. वह सभी रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में चयनित युवाओं को ऑन द स्पॉट ही जॉइनिंग लेटर उपलब्ध कराया जाएगा. इसमें दसवीं से लेकर विभिन्न तकनीकी कोर्स में अध्ययन करने वाले युवा रोजगार मेले में प्रतिभा कर सकते हैं .उनको 8000 रुपए से लेकर 35000 रुपए से अधिक वेतन उपलब्ध कराया जाएगा.

इन बातों का रखें विशेष ध्यान

जो भी युवा रोजगार मेले में प्रतिभाग करने आए, उन सभी युवाओं का सेवायोजन पोर्टल की वेबसाइट https://Sewayojan.up.nic.in पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है. इसी के साथ-साथ वह अपने हाईस्कूल, इंटर, स्नातक, परास्नातक के डॉक्यूमेंट के साथ-साथ आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट साइज फ़ोटो सहित अन्य प्रकार के दस्तावेजों की फोटो कॉपी और ओरिजिनल भी साथ लेकर आएं.

जिससे कि उन्हें इंटरव्यू के दौरान कोई परेशानी न हो. अधिक जानकारी के लिए युवा कचहरी परिसर स्थित क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय से जानकारी ले सकते हैं. शशिभूषण उपाध्याय के अनुसार पंडित दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास मिशन योजना के अंतर्गत जिन युवाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है. ऐसे सभी युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए ब्लॉक स्तर पर भी रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है. युवा अपने ब्लॉक पर पता कर सकते हैं. ताकि उनको रोजगार मिल सके.

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version