Home गैजेट्स Jio ने पेश किया धांसू Broadband Plan प्लान, अब पूरे परिवार को...

Jio ने पेश किया धांसू Broadband Plan प्लान, अब पूरे परिवार को मिलेगा हाई स्पीड unlimited data

0

Jio Broadband Connection: Jio Fibre लगवाने के बारे में विचार कर रहे हैं तो हम आज आपको कुछ नए प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं। ये प्लान्स Jio Fibre के हैं जो आपको बहुत सारे बेनिफिट्स देते हैं।

वर्क फ्रॉम होम के दौरान इंटरनेट ब्रॉडबैंड कनेक्शन लोगों के काफी काम आ रहा है। जियो ग्राहकों को हाई स्पीड इंटरनेट मिलता है। आइए जानते हैं जियो के फाइबर प्लान के बारे में.

Jio Broadband 399 रुपए के रिचार्ज में आपको कई सुविधाएं देने जा रहा है। इस प्लान की सुविधाएं काफी अलग हैं। Jio के इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिन की मिलती है जबकि इसकी स्पीड भी काफी बेहतर मिलने वाली है। इतने रिचार्ज में आपको 30 Mbps की स्पीड मिलेगी। यानी Unlimited Data Offer आपको मिलने वाला है। इसमें Voice Calling बिल्कुल फ्री रहेगी।

जियो फाइबर का 699 रुपये का प्लान (Jio 699 Broadband Plan)

Jio 699 Broadband Plan की सबसे बड़ी खासियत है कि ये 100 Mbps का अनलिमिटेड डेटा ऑफर करता है। इसके अलावा इस पर GST भी लगेगा।

Jio 999 Broadband Plan-

Jio 999 Broadband Plan को भी आप घर में लगवा सकते हैं। इस प्लान में आपको 150 Mbps स्पीड के साथ इंटरनेट मिलता है और ये Unlimited Validity के साथ आता है। इस प्लान की वैलिडिटी भी 30 दिन के लिए मिलती है। इसमें फ्री वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी आपको दी जाती है। घर में ब्रॉडबैंड लगवाने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए ये वाला ऑफर सबसे बेहतर साबित होता है। साथ ही इसे आप आसानी से लगवा भी सकते हैं। बस आपको ऑनलाइन जाकर अप्लाई करना होगा।

कैसे लगवा सकते हैं जियो फाइबर

रिलायंस के ब्रॉडबैंड कनेक्शन के लिए घरों में जियो फाइबर लगाया जाता है। ये हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन देता है। इसके लिए आपको सिर्फ 1500 रुपये की सिक्योरिटी के तौर पर पैसे जमा करने होते है। अगर आपको इसकी स्पीड या कनेक्शन पसंद नहीं आता है तो आप इसका कनेक्शन हटवा सकते हैं और आपको 1500 रुपये भी वापस मिल दे दिये जाएंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version