ऑनलाइन ऑफर: ई-कॉमर्स वेबसाइट्स के जरिए कई सामान सस्ते में खरीदने का मौका है और दिवाली से पहले आने वाली सेल में इन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर कई बेहतर डील्स का फायदा भी उठाया जा सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि इन वेबसाइट्स के जरिए कितने में iPhone खरीदा जा सकता है।
iPhone Price in Sale: देश में त्योहारी सीजन जोरों पर है और इस सीजन में लोगों को ऑनलाइन सेल के जरिए कई फायदे भी मिलते हैं. लोगों के बीच आईफोन का काफी क्रेज है. आईफोन खरीदने के लिए भी लोग लंबी-लंबी लाइनों में खड़े नजर आ रहे हैं. अब फेस्टिवल सीजन के दौरान आने वाली ऑनलाइन सेल में आप iPhone के कुछ मॉडल्स को बेहद सस्ते दाम पर खरीद सकते हैं। ऐसे में हम आपको यहां iPhone 14 और iPhone 12 के बारे में अपडेट देने जा रहे हैं।
ऑनलाइन बिक्री
इस साल की सबसे बड़ी सेल द बिग बिलियन डेज़ सेल 2023 8 अक्टूबर से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट के जरिए शुरू होने जा रही है। इस सेल के जरिए फ्लिपकार्ट की ओर से अलग-अलग प्रोडक्ट्स पर कई ऑफर्स दिए जाएंगे. इसमें आईफोन भी शामिल है. ऐसे में फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर iPhone 14 और 12 की कीमत को लेकर अपडेट भी दिया गया है.
आईफोन 14
फिलहाल iPhone 14 के 128 जीबी वेरिएंट की एमआरपी 69,900 रुपये है। जिस पर फ्लिपकार्ट द्वारा 7 प्रतिशत की छूट देकर इसे 64,999 रुपये में बेचा जा रहा है। हालांकि, सेल में इस iPhone 14 की कीमत 50000 रुपये से कम होने की उम्मीद है. ऐसे में लोगों को iPhone 14 काफी कम कीमत पर मिल सकता है. फ्लिपकार्ट ने अपनी वेबसाइट पर इस बारे में संकेत भी दिया है.
आईफोन 12
इसके अलावा iPhone 12 को लेकर भी अपडेट दिया गया है. iPhone 12 को भी लोग सेल में 32,999 रुपये में खरीद सकते हैं. फिलहाल iPhone 12 के 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 49,900 रुपये है और 1 प्रतिशत छूट के बाद यह फ्लिपकार्ट पर 48,999 रुपये में उपलब्ध है। हालांकि, फ्लिपकार्ट सेल में इसे 38,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके बाद इसे 3,000 रुपये के बैंक ऑफर और 3,000 रुपये के एक्सचेंज ऑफर के जरिए 32,999 रुपये में भी खरीदा जा सकता है।